होटल में हंगामा: बाउंसर ने लगाया जबरन ताला, समय रहते पहुंची पुलिस, टली बड़ी वारदात

Due to a family dispute, the bouncer forcibly locked the Mid Town Hotel in Bilaspur
X

बिलासपुर के मिड टाउन होटल में पारिवारिक विवाद के चलते बाउंसर ने जबरन ताला लगाया, लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई।

बिलासपुर के मिड टाउन होटल में पारिवारिक विवाद के चलते बाउंसर ने जबरन ताला लगाया, लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई।

कमलेश मोदी- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मिड टाउन होटल में रविवार को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। होटल संचालक अनुराग शर्मा के अनुसार, कुछ लोग बाउंसर की मदद से होटल में घुसकर जबरन ताला जड़ने का प्रयास कर रहे थे। यह घटना पारिवारिक विवाद के कारण हुई, जिसमें आरोपी बाउंसर उनके ससुर द्वारा बुलाए गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, होटल संचालक अनुराग शर्मा ने बताया कि होटल का 11 महीने का एग्रीमेंट किया गया है और वे वैध रूप से होटल चला रहे हैं। रविवार 8 जून को जब वे किसी अन्य कार्य में व्यस्त थे, तभी होटल स्टाफ का फोन आया कि कुछ लोग होटल के बाहर जमा हो गए हैं और अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही अनुराग तुरंत मौके पर पहुंचे। सौभाग्य से, होटल संचालक की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।

होटल संचालक के ससुर द्वारा ही बुलाए गए थे बाउंसर

मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि करीब 25 से 30 लोग होटल के बाहर खड़े थे और उनमें से कुछ ने जबरन होटल में घुसकर ताला लगा दिया था। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में उनके ही ससुर द्वारा बुलाए गए बाउंसर शामिल थे। अनुराग शर्मा ने दावा किया कि इससे पहले भी इन्हीं लोगों ने होटल पर हमला किया था। जिसकी शिकायत पहले भी पुलिस से की गई थी। यह घटना यह दर्शाती है कि पारिवारिक विवाद कभी-कभी व्यावसायिक स्थानों पर भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। हालांकि, समय रहते पुलिस की कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई।

सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। इसके बाद होटल संचालक अनुराग शर्मा ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल होटल को दोबारा खोला गया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने आश्वासन दिया है, लेकिन होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों में इस घटना के बाद चिंता का माहौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story