बिलासपुर नकल प्रकरण: सख्त हुआ व्यापम, 24 घंटे में बदले नियम, मेटल डिटेक्टर से जांचे जाएंगे परीक्षार्थी

File Photo
रायपुर। बिलासपुर में नकल प्रकरण सामने आने के बाद व्यापम सख्त हो गया है। 24 घंटे के भीतर ही व्यापम ने अपने नियम बदल दिए हैं। अब व्यापम की सभी परीक्षाओं में मेटल डिटेक्टर से जांच अनिवार्य कर दी गई है। अब तक केवल हाथों से ही तलाशी ली जाती थी। इसके कारण परीक्षार्थियों के अंतःवस्त्र में छिपे हुए उपकरण पकड़ में नहीं आ सके। व्यावसायिक परीक्षा मंडल की अध्यक्ष डॉ. रेणु पिल्ले ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र जारी कर व्यापम परीक्षा केंद्रों में मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था करने कहा है। जारी निर्देश में कहा गया है कि, हँडडेल्ड मेटल डिटेक्टर के साथ हाथों से भी तलाशी ली जाए। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिस कर्मी तथा पुरूष अभ्यर्थियों की तलाशी पुरूष पुलिस कर्मी से ही कराई जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 2.30 घंटे पूर्व ये पुलिस कर्मी अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति केंद्र में देंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद इन दोनों पुलिस कर्मी में से एक-एक पुलिस कर्मी अंदर व बाहर का निरीक्षण करते रहेंगे ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि ना हो।
पीएससी में भी नहीं है ड्रेसकोड
व्यापम की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तर्ज पर ड्रेसकोड का पालन करना होगा। परीक्षार्थी केवल आधी बांह के कपड़ों में ही परीक्षा दिलाने जा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह के आभूषण भी बैन कर दिए गए हैं। नकल प्रकरण के बाद व्यापम पीएससी से भी अधिक सख्त हो गया है। व्यापम से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से भी नियमों का सख्ती से पालन करने कहा गया है।
आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज
इधर, मामले के तुल पकड़ने के बाद पुलिस पर जांच का दबाव बढ़ गया है। पुलिस ने मामले में दोनों युवतियों के खिलाफ धारा 112, बीएनएस, 67 आईटी एक्ट सहित चीटिंग और षड्यंत्र का केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों युवतियां आपस में बहन हैं, जो जशपुर की रहने वाली हैं। बड़ी बहन लोयला स्कूल में टीचर है। आर्थिक तंगी के कारण छोटी बहन की नौकरी लगाने के लिए उसने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए नकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मंगाए थे। 10 दिन पहले उसकी डिलीवरी हुई थी। बिलासपुर एसएसपी ने मामले में आगे की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर दिया है। आगे पुलिस रिमांड लेकर युवतियों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि, इस षड्यंत्र व रैकेट में जो भी शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।
नीट की तर्ज पर व्यवस्था
व्यापम सह परीक्षा नियंत्रक केदार पटेल ने बताया कि, नकल रोकने व्यापम नए सिरे से व्यवस्था कर रहा है। नीट की तरह आधी बांह के कपड़ों और स्लीपर में अभ्यर्थी पर्चे हल करेंगे।
परीक्षार्थियों के लिए भी निर्देश जारी
नकल प्रकरण के बाद व्यापम ने अपनी व्यवस्थाओं में बदलाव करने के साथ ही परीक्षार्थियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। व्यापम परीक्षार्थियों को अब नए बदलाव का सामना करना होगा। व्यापम ने इन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 20 जुलाई को होने वाली इंजीनियर भर्ती परीक्षा से ये नए नियम लागू होंगे।
- चूंकि अब मेटल से जांच होगी इसलिए छात्रों को कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।
- परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। अब तक परीक्षा शुरू होने के 5 मिनट पहले द्वार बंद किए जाते थे।
- हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे।
- घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी आदि पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- जूता या सैंडिल पहनकर आने पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। केवल चप्पल या स्लीपर पहने जा सकते हैं।
- कानों में किसी भी तरह के आभूषण पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है।
- परीक्षा प्रारंभ होने के शुरुआती आधे घंटे और अंतिम के आधे घंटे में वॉशरूम जाने की इजाजत नहीं होगी।
