धर्मांतरण पर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा: प्रार्थना सभा की आड़ में ब्रेनवॉश का आरेाप, पास्टर गिरफ्तार

धर्मांतरण पर बवाल
पकंज गुप्ते-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ। प्रार्थनासभा के आड़ में धर्मांतरण चल रहा था। इस दौरान पास्टर पूनम साहू के घर पर 30 से अधिक हिन्दू महिला और बच्चे मौजूद थे। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पास्टर पूनम साहू पेशे से डॉक्टर है। पूनम साहू पर प्रार्थना सभा में लोगों को बुलाकर ब्रेनवाश करने का आरोप लगा। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भीड़ के साथ पुलिस लेकर पास्टर के घर पहुंच गए। जहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के नाम पर हिंदुओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा था। सरकंडा पुलिस महिला पूनम साहू और उसके सहयोगियों को थाना ले जाकर पूछताछ कर रही हैं।
बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ। पास्टर पूनम साहू पर प्रार्थना सभा में लोगों को बुलाकर ब्रेनवाश करने का आरोप लगा है. @BilaspurDist #Chhattisgarh @PoliceBilaspur pic.twitter.com/gvMIswSWAd
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 28, 2025
दुर्ग से भी मामला आया सामने
दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर बड़ा बवाल हो गया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक चर्च के बाहर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है। इसको लेकर चर्च के सामने जमकर नारेबाजी की।
