कुएं की सफाई बना काल: दो सगे भाइयों की दम घुटने से मौत, गांव में पसरा मातम

The atmosphere of the village after the accident
X

हादसे के बाद गांव का माहौल

बिलासपुर के करही कछार गांव में कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की मौत से सनसनी फैल गई है। ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने की आशंका है।

कमलेश मोदी- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के करही कछार गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की जान चली गई, जिससे गांव में मातम छा गया है। घटना कोटा ब्लॉक के डिपरापारा मोहल्ले की है, जहां पटेल परिवार के दो बेटे दिलीप पटेल और दिनेश पटेल कुएं की सफाई करने उतरे थे।


जानकारी के अनुसार, पहले दिलीप पटेल सफाई के लिए कुएं में उतरा। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया, तो छोटा भाई दिनेश पटेल उसे बचाने नीचे उतरा। लेकिन अफसोस, दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है।


ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने की आशंका
प्राथमिक जानकारी में ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। मौके पर पहुंची बेलगहना पुलिस ने दोनों शवों को कुएं से बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है। पटेल परिवार के इस दर्दनाक नुकसान ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story