सिविल इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल: कॉलर में लगा रखा था माइक्रोकैमरा और वॉकी- टॉकी, दूसरी ऑटो में बैठकर दे रही थी जवाब

Police checking bag
X

बैग की जांच करती हुई पुलिस 

बिलासपुर जिले के राम दुलारे स्कूल में PWD सिविल इंजीनियर परीक्षा में बैठी मुन्ना बहन ने कॉलर में लगा माइक्रो कैमरा, और वॉकी टॉकी रखा था।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के राम दुलारे स्कूल में PWD सिविल इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आया है। मुन्ना भाई MBBS के बाद अब मुन्ना बहन का कारनामा सामने आया है। जहां परीक्षा के दौरान परीक्षा में बैठी मुन्ना बहन ने कॉलर में लगा माइक्रो कैमरा, और वॉकी टॉकी रखा था। वहीं दूसरी ऑटो में बैठकर प्रश्नों का दे जवाब रही थी। NSUI के कार्यकर्ताओं ने हाईटेक नकलचियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बीए भाग-2 की परीक्षा में सामूहिक हुई नकल
उल्लेखनीय है कि, बीते दिन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की बीए भाग-2 की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। इसका खुलासा विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका की जांच के दौरान हुआ। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने गुंडरदेही के माता कर्मा कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में बीए की परीक्षा कराई थी। परीक्षा कक्ष में सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अंदर ही अंदर नकल हो रही थी। बीए भाग-2 के अर्थशास्त्र विषय में प्रिंसिपल ऑफ मैक्रो इकोनोमिक्स का पेपर था। सभी विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र हल किया और कॉपियां जमा की।

22 उत्तरपुस्तिका के उत्तर मिले एक जैसे
कॉपियां विश्वविद्यालय पहुंची और वहां से इनकी जांच के लिए आगे मूल्यांकनकर्ता को भेजी गई। मूल्यांकनकर्ता ने उत्तरपुस्तिकाओं को जांचना शुरू किया, उनकी हैरानी बढ़ती चली गई। इस केंद्र से आई 22 उत्तरपुस्तिका में सभी के उत्तर एक जैसे मिले। यह ऐसा प्रतीत होता है, जैसे किसी ने बोलकर उत्तर लिखवाया हो। इन सभी 22 उत्तरपुस्तिकाओं में एक-एक शब्द हूबहू मिला। यह वार्षिक पैटर्न की बीए की परीक्षा थी, जिसमें इस तरह के सामूहिक नकल का संभवत: पहला मामला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story