कार चालक ने बछड़े को कुचला: बीच सड़क पर पुकारती रही मां की ममता

कार चालक ने बछड़े को कुचला
X

घटनास्थल की तस्वीर 

बिलासपुर जिले में एक लापरवाह कार चालक ने बेजुबान बछड़े पर कार चढ़ा दी। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी स्कूल के पास की है।

कमलेश मोदी- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां लापरवाह कार चालक ने बेजुबान बछड़े की जान ले ली। सड़क पर चल रही गाय के बछड़े पर कार चालक ने अपनी कार चढ़ा दी।

जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी स्कूल के पास की है। जहां मासूम बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। अपने मासूम बच्चे को तड़पकर मरते हुए देख उसकी माँ का दिल दहल उठा। दौड़कर बछड़े के पास पहुंची। इस दर्दनाक हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

युवक पर भालुओं का जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल
वहीं 10 जुलाई, गुरुवार को बलौदाबाजार जिले से भयावह घटना सामने आई थी। जहां सुबह शौच के लिए जंगल की ओर गए एक ग्रामीण पर तीन भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 32 वर्षीय सुखदेव ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह पूरा मामला मोहदा (परिक्षेत्र रवान, परियोजना मंडल बारनवापारा) का है।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि मोहदा क्षेत्र वन विकास निगम परिक्षेत्र रवान के अंतर्गत आता है। जहां पहले भी जंगली जानवरों की आवाजाही और हमलों की आशंकाएं जताई गई थीं। पर वन विभाग द्वारा सुरक्षा या चेतावनी के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए थे। घायल सुखदेव के परिजन उसे निजी साधन से अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि, यदि समय रहते वन विभाग सतर्क होता और गाँव के आस-पास के जंगलों में निगरानी, सूचना तंत्र या चेतावनी बोर्ड की व्यवस्था होती तो हादसा टल सकता था। घायल युवक को अभी तक वन विभाग की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है।

युवक पर भालू ने किया हमला, मशरूम निकालने गया था जंगल
वहीं 6 जुलाई रविवार को कोंडागांव जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई थी। जंगल में फुटु (मशरूम) निकालने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। युवक भालू का शिकार तब बना जब वह अपने गांव सिदावण्ड के जंगल में अकेला घूम रहा था।

जानकारी के अनुसार, अचानक सामने आए भालू ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। भालू ने युवक के गले और हाथ पर गंभीर वार किए। खून से लथपथ हालत में किसी तरह जान बचाकर युवक घर पहुंचा, जहां परिजनों ने तत्काल उसे केशकाल अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और घायल युवक की स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story