सरगुजा की सड़कों पर बाइकर्स की धमाचौकड़ी: स्पीड और स्टंट से अपने साथ दूसरों की जान के भी बन रहे दुश्मन

Bikers
X

सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए बाइकर्स

अंबिकापुर में बाइकर्स गैंग ट्रैफिक निमयों को ताक पर रखकर नेशनल और स्टेट हाईवे की सड़कों पर स्टंटबाजी कर रहे हैं। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में इन दिनों बाइकर्स गैंग का आतंक जारी है। नेशनल और स्टेट हाईवे की सड़कों पर बाइकर्स गैंग आए दिन स्टंटबाजी करते रहते हैं। जिसका विडियो सामने आया है। खतरनाक स्टंट कर ये बाइकर्स गैंग एक बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहें हैं। साथ ही उत्पात मचाने वाले युवक अपने साथ दूसरों के जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राइडर नामक बाइकर्स गैंग ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। राइडर मोहित नामक युवक अपने गैंग के साथ खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए विडियो बनाता हैं। जिसका विडियो सामने आया है। विडियो में दिखाई दे रहा है कि, बाइकर्स खतरनाक स्टंट कर रहे हैं जिसमें थोड़ी सी भी हुई चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

बाइकर्स गैंग पर होगी कड़ी कारवाई - एसपी
बाइकर्स सीतापुर,बतौली,मैनपाट,लुण्ड्रा और अंबिकापुर की सड़कों पर आए दिन स्टंट करते रहते हैं। इतना ही नहीं इन विडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड करते हैं। मामले को लेकर सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल ने बाइकर्स गैंग को पकड़कर जल्द कड़ी कारवाई करने की बात कही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story