कार से टकराकर सड़क पर गिरा बाइक सवार: बतौली के गोविंदपुर निवासी युवक की मौके पर मौत

कार से टकराकर सड़क पर गिरा बाइक सवार : बतौली के गोविंदपुर निवासी युवक की मौके पर मौत
X

कार से टकराकर सड़क पर गिरा बाइक सवार

सरगुजा जिले में एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया। इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई।

आशीष कुमार गुप्ता - सरगुजा/बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया । इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। मामला कोतवाली पुलिस चौकी का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 35 वर्षीय सिरिल पिता सुबेराम है। वह ग्राम बतौली गोविंदपुर का रहने वाला था। सिरिल अंबिकापुर विशप हाउस में रहकर काम करता था। बताया जा रहा है कि, सिरिल बुधवार को गांधी चौक से विशप हाउस की ओर जा रहा था तभी अंबिकापुर के रिंग रोड के पास उनकी बाइक हुंडई कार से टकरा गई। जिससे युवक अनियंत्रित होकर रिंग रोड में गिर गया है। वहीं सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।

पिकअप और कार में टक्कर
इधर, अंबिकापुर में तेज रफ्तार पिकप वाहन ने कार को ठोकर मारी। इस हादसे में कार में सवार पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष और उनका पुत्र बाल-बाल बचे। पिकप वाहन बिलासपुर से अंबिकापुर टमाटर लेकर जा रहा था। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।

टमाटर से भरा वाहन जा रहा था बिलासपुर से अंबिकापुर
मिली जानकारी के अनुसार, पिकप वाहन बिलासपुर से अंबिकापुर टमाटर लेकर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकप ने कार को टक्कर मार दी। घटना में कार में सवार पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष और उनका पुत्र बाल-बाल बच गए। इस दौरान लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के जनपद कार्यालय के पास की बताई जा रही है।

कुछ महीने पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
अंबिकापुर शहर से लगे रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक पिकअप वाहन और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा गया, जबकि कार का एयरबैग खुलने से कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया कि, कार में सवार लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कार में पांच लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story