बीजापुर में आईईडी की चपेट में आए जवान: सर्चिंग के दौरान तीन जवान घायल, एक शहीद

बीजापुर में आईईडी की चपेट में आए जवान
X

बीजापुर में आईईडी की चपेट में आए जवान 

बीजापुर के भोपालपटनम के उल्लुर इलाके से गुजर रहे तीन जवान माओवादियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गए।

गणेश मिश्रा-बीजापुर। एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सर्चिंग के लिए निकले जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। तीन से चार जवान जब सर्चिंग के लिए बीजापुर के भोपालपटनम के उल्लुर इलाके से गुजर रहे थे तब माओवादियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गए। आईईडी विस्फोट में डीआरजी का 1 जवान शहीद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। नक्सल प्रभावित जिलों और इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। घायल जवानों में दो जवानों को मामूली चोटें आईं है। इस मामले की पुष्टि एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने की। शहीद जवान दिनेश नाग का पार्थिव शरीर बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। घायल जवान भरत धीर, पायकू हेमला और मुन्दरू कवासी को भी लाया गया। बताया जा रहा है कि, थोड़ी देर में सेना के हेलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय भेजा जाएगा।


जनवरी में 8 जवान हुए थे शहीद
बीजापुर जिले के कुटरू में 6 जनवरी को हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हुए थे। रविवार को हुए इस ब्लास्ट का पैटर्न भी कुटरू की तरह ही था। बस्तर में इस वक्त नक्सली आमने-सामने की लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं। इसलिए वे फोर्स को आईईडी ब्लास्ट के जरिए नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। रोड के नीचे दबी आईईडी को ढूंढना फोर्स के लिए मुश्किल है। इसी का फायदा नक्सली उठा रहे हैं।


बस्तर में भी नक्सलियों का आतंक जारी
एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते जो नक्सली पहले पूरे बस्तर में आंतक फैलाते थे अब सिमटते जा रहे हैं। बड़ी संख्या में माओवादी मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं। बड़ी संख्या में माओवादी सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। बस्तर में स्थानीय लोगों के बीच भी माओवादियों का भय कम होता जा रहा है। बस्तर के लोग भी अब हिंसा से तंग आ चुके हैं। बस्तर के लोग भी चाहते हैं कि जिस विकास से वो दशकों दूर रहे अब विकास उनके गांवों तक पहुंचे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story