बीजापुर जिले में थमी बारिश: उभरने लगे तबाही के निशान, पुल- पुलिए, सड़कें हुईं तबाह

बीजापुर में दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई है
X

बारिश से ध्वस्त हुआ घर 

बीजापुर में दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई है। मौसम के रौद्र रूप से कई स्थानों पर पुल-पुलिए और सड़के बह गई।

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर में दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई है। मौसम के रौद्र रूप से कई स्थानों पर पुल-पुलिए और सड़के बह गई। तबाही के मंजर से जुड़ी ऐसी दर्जनों तस्वीरें बारिश थमने के बाद बीजापुर से भी निकलकर आ रही है।

बीजापुर- गीदम नेशनल हाईवे पर बड़े तुमनार गांव के नजदीक सड़क कई मीटर बह गई तो काफी दूर तक सड़क के नीचे से मिट्टी दरक गई। तो वही बड़े तुमनार से लेकर बांगापाल के साथ भैरमगढ़ इलाके के तीन गांव के दर्जनों लोग बेघर हो गए। बारिश ने इनसे ना सिर्फ इनका आशियाना छीन लिया। बल्कि घर में रखा अनाज, फसलों के लिए रखे बीज, पैसा, कपड़े - लत्ते, बर्तन, जरूरी दस्तावेजों के साथ बच्चों के काफी-किताब तक पानी में बह गए।

लोग बेघर होकर सड़कों पर आए
अब बारिश थमने के बाद प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि इन तक राहत मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं। बेघर हुए परिवार अब सड़कों पर आ गए हैं और तिनका तिनका बटोर जीवन को फिर से पटरी पर लाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। तबाही के इस मंजर को देखने के बाद अब हर कोई कह रहा कि बस्तर में प्रकृति का यह कहर कैसा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story