सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन स्थगित: भारत-पाक तनाव का असर, सुरक्षाबलों को मुख्यालय बुलाया गया

भारत-पाक तनाव का असर, सुरक्षाबलों को मुख्यालय बुलाया गया
X

कर्रेगुट्टा पहाड़ी से वापस निकले जवान 

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए, देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ को सुरक्षाबलों के जवानों ने पखपाड़ेभर तक घेरे रखा। इस बीच दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया। लेकिन अब भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण माहौलन को देखते हुए कर्रेगुट्टा ऑपरेशन को फिलहाल अस्थाई रूप से बन्द कर दिया है।

उल्लेखनीय पिछले सप्ताहभर से भारत-पाकिस्तान के बीच लगभग युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। आज ही सूचना आई है कि, पाकिस्तान अपनी फौज को सीमाई क्षेत्र में भेज रहा है। इसके चलते तेलंगाना-छत्तीसगढ़ की सीमा पर कर्रेगुट्टा ऑपरेशन पर अस्थायी रूप से रोक लगाई गई है।


सुरक्षाबलों को मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश
CRPF समेत सुरक्षा बलों के सभी जवानों को वापस बुलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी जवानों को मुख्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि, पिछले 18 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर में चल रहा था देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन। अब तक इस ऑपरेशन में 26 नक्सलियों को मार गिराया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story