बीजापुर में घिरे बड़े नक्सली लीडर्स: सुबह से चल रही मुठभेड़ में दो जवान घायल, हेलीकॉप्टर से भेजे गए रायपुर

X
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
बीजापुर जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र के बोड़ला पुसनार में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है। 2 जवान घायल, हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।
गणेश मिश्रा - बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के बोड़ला पुसनार में मंगलवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक, जवानों ने इस दौरान कुछ बड़े नक्सली लीडरों को घेरने में सफलता हासिल की है।
मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल सेना के हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ अब भी जारी है और इलाके में सुरक्षा बलों का सघन अभियान चल रहा है। हालांकि, घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
