यहां सुशासन नहीं स्वशासन है: निराश ग्रामीणों ने खुद ही उठाया सड़क बनाने का जिम्मा, वनोपज बेचकर जमा किए पैसे

Villagers building a road
X

सड़क निर्माण करते ग्रामीण 

बीजापुर में सड़क निर्माण की मांग करने के बावजूद भी सड़क निर्माण में सरकार और प्रशासन की कोई दिलचस्पी नहीं होने से ग्रामीणों ने स्वयं ही टोरा, महुआ, इमली और आंवला जैसे वनोपज से इक्कठे पैसे से सड़क बनाने लग गए।

श्याम करकू- बीजापुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार मना रही है। जहाँ लोग सड़क, पानी और बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों की मांग पर सरकार और प्रशासन कितनी गंभीर है। इसे इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि बार- बार सड़क निर्माण की मांग करने के बावजूद भी सड़क निर्माण में सरकार और प्रशासन की कोई दिलचस्पी नहीं होने से ग्रामीणों ने स्वयं ही टोरा, महुआ, इमली और आंवला जैसे वनोपज से इक्कठे पैसे से सड़क बनाने लग गए।

ऐसा ही एक मामला बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत केसकुतूल से नगर पंचायत भैरमगढ़ तक कुल आठ किलोमीटर सड़क निर्माण करने की मांग ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही थी। लेकिन सड़क निर्माण कार्य पर न ही सरकार ने कोई दिलचस्पी दिखाई और न ही प्रशासन ने द्वारा कोई ध्यान दिया गया। इस बीच ग्रामीणों ने ही सुशासन तिहार के बीच अपने वनोपज से इक्कठा किए गए रुपए से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण करने को लेकर वे सुशासन तिहार में भी कई बार गुहार लगाए पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।


प्रशासन को ग्रामीणों ने लिखे कई पत्र
इस संबंध में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य लच्छूराम मौर्य का कहना है कि ग्राम पंचायत केशकुतुल के सुराख़डा गांव के लोग जिनकी आबादी 350 के आसपास है। वे अपने गांव की सड़क को भैरमगढ़ तक निर्माण करने के लिए ग्रामीणों ने कई बार सरकार और प्रशासन को पत्र लिखे थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए ग्रामीणों ने अपने वनोपजों को बेच कर सड़क निर्माण कार्य कर रहे है। जो कि एक गंभीर विषय है इसे देखकर ऐसा लगता है कि सरकार को आम नागरिकों से कोई सरोकार नहीं है।

ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग प्रशासन को दी जानकारी
जनपद पंचायत भैरमगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीआर साहू का कहना है कि सुशासन तिहार में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य करने की मांग से अवगत कराया। रोजगार गारंटी योजना में केवल मिट्टी का काम स्वीकृत किया जा सकता है। मुरमीकरण का प्रावधान मनरेगा योजना में नहीं है। यदि ग्राम पंचायत अपने स्वयं के साधन से मुरमीकरण करना चाहते है तो मिट्टी सड़क स्वीकृत किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया है कि मार्ग पथरीला है चट्टान और मुरुम है कड़ी मिट्टी होने के कारण मनरेगा योजना से कार्य कराने में रुचि नहीं दिखाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story