एंटी नक्सल ऑपरेशन: बीजापुर जिले के गंगालूर में भीषण मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, रुक- रुक कर फायरिंग जारी

बीजापुर के गंगालूर इलाके में सुबह से चल रही मुठभेड़ में जवानो ने एक नक्सली को मार गिराया है
X

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़  

बीजापुर के गंगालूर इलाके में सुबह से चल रही मुठभेड़ में जवानो ने एक नक्सली को मार गिराया है। मारे गए नक्सली के शव के साथ हथियार भी बरामद किया गया है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। गंगालूर इलाके में सुबह से चल रही मुठभेड़ में जवानो ने एक नक्सली को मार गिराया है। मारे गए नक्सली के शव के साथ हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं इलाके में DRG और STF के जवानों के साथ रुक- रूककर फायरिंग जारी है।

बीते महीने चार नक्सलियों के शव हुए थे बरामद
बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शनिवार को अब तक 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से INSAS और SLR राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।

दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद
अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 4 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही INSAS/SLR राइफलों सहित कई अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story