बीजापुर में नक्सलियों की करतूत: अपहरण कर शिक्षादूत कल्लू ताती की हत्या, अब तक 9 मारे गए

मृतक शिक्षादूत कल्लू ताती
X

मृतक शिक्षादूत कल्लू ताती

बीजापुर जिले में नक्सलियों ने शिक्षादूत कल्लू ताती का अपहरण कर देर रात हत्या कर दी। बीजापुर और सुकमा में कुल 9 शिक्षादूतों की हत्या हो चुकी है।

गणेश मिश्रा - बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और शिक्षादूत की हत्या कर दी है। गंगालूर के नेन्द्रा में पदस्थ कल्लू ताती का अपहरण कर देर रात हत्या कर दी गई। अब तक बीजापुर और सुकमा में कुल 9 शिक्षादूत नक्सली हिंसा का शिकार हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, नेन्द्रा में पदस्थ शिक्षादूत कल्लू ताती कल शाम स्कूल से लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया। देर रात अपहरण के बाद उनकी हत्या दी गई। कल्लू ताती मूल रूप से तोड़का गांव के निवासी थे। गौरतलब है कि, बंद पड़े स्कूलों को फिर से शुरू करने की पहल के बाद से नक्सली लगातार शिक्षादूतों को टारगेट बना रहे हैं। अब तक बीजापुर में 5 और सुकमा में 4, इस तारक कुल 9 शिक्षादूतों की हत्या नक्सली कर चुके हैं।

आदिवासी युवक को अगुआ कर धारदार हथियार से की हत्या
वहीं बीजापुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां नक्सलियों ने एक और आदिवासी युवक की निर्मम हत्या कर दी है। यह पूरा मामला बीजापुर थाना के मानकेलि का है। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पहले मनकेली निवासी आदिवासी युवक सुदेश कोरसा को अगुआ किया उसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

महाराष्ट्र सीमा पर बड़ी मुठभेड़
वहीं मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सल ऑपरेशन को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली थी। 8 घंटे से जारी भीषण मुठभेड़ में महाराष्ट्र फोर्स ने छत्तीसगढ़ सीमा पर चार सशस्त्र नक्सलियों को मार गिराया है। ढ़ेर किए गये नक्सलियों में एक पुरुष तीन महिला नक्सली शामिल है। घटनास्थल से हथियार और नक्सली सामग्री बरामद किया गया है।

ऐसे की गई नक्सलियों की तलाश
जानकारी के अनुसार, गढचिरौली एंटी नक्सल यूनिट को एक विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई कि, गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य माओवादी संगठन के केडर गढ़चिरौली- छत्तीसगढ़ सीमा पर कोपरशी वन क्षेत्र में मौजूद थे। गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी एम. रमेश के नेतृत्व में 19 सी60 इकाई और सीआरपीएफ क्यूएटी की 2 इकाई उक्त वन क्षेत्र में नक्सलियों के तलाश में भेजी गईं।

नक्सलियों ने शुरू की फायरिंग
पिछले दो दिनों से बस्तर जिले और भामरागड़ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश का सामना करते हुए ऑपरेशन टीम आज सुबह वन क्षेत्र में पहुंची और जब वे तलाशी अभियान चला रहे थे, तो नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षा बल के जवानों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की इस मुठभेड़ में एक पुरुष तीन सशस्त्र महिला नक्सली ढेर किए गए हैं। घटनास्थल से नक्सलियों के शव सहित हथियार नक्सली सामग्री बरामद किया गया है।

नक्सलियों का शव गढ़चिरौली लाने की तैयारी
लगभग 8 घंटे तक रुक-रुक कर जारी गोलीबारी के बाद घटनास्थल से तलाशी के दौरान 4 हथियारों एक एसएलआर राइफल दो आईएनएसएएस राइफल, और एक 303 राइफल के साथ एक पुरुष और तीन महिला नक्सली का शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड के बाद भारी बारिश के बीच शेष बचे नक्सलियों की तलाश के लिए महाराष्ट्र गढ़चिरौली की एंटी नक्सल फोर्स क्षेत्र मे सघन तलाशी अभियान जारी किए हुए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story