नक्सलियों ने ग्रामीणों को किया रिहा: तीन लोगों की हत्या के बाद किया था अपहरण, सभी सुरक्षित गांव लौटे

Bijapur Naxalites release villagers surrendered naxalite leader family members three murdered
X

नक्सली

नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या के बाद दर्जनभर से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था। उन सभी को अब रिहा कर दिया गया है। सभी सुरक्षित गांव पहुंच चुके हैं।

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी। इसके बाद दर्जनभर से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर अपने साथ ले गए। अब उन सभी को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। सभी ग्रामीण सुरक्षित गांव पहुंच गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली नेता के परिवार के तीन लोगों की नक्सलियों ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। इसके बाद 7 ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की। फिर दर्जनभर से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। उन सभी को बुधवार को रिहा किया गया। अब सभी ग्रामीण सुरक्षित गांव पहुंच गए हैं।

मारे गए ग्रामीण आत्मसमर्पित नक्सल नेता के रिश्तेदार
बता दें कि, नक्सलियों के हाथों मारे गए दो ग्रामीण आत्मसमपर्ण कर चुके नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। नक्सली नेता वेल्ला और उसकी टीम ने मंगलवार की शाम 4 बजे इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, मृतकों के परिजन शाम साढ़े सात बजे तक पुलिस के पास नहीं पहुंचे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story