नक्सलियों की कायराना हरकत: पूजा में शामिल होने आए कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, उसी जगह मृतक के भाई को भी मारा था

पूजा में शामिल होने आए कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, उसी जगह मृतक के भाई को भी मारा था
X

मृतक नागा भंडारी

बीजापुर जिले के मारूडबाका में अज्ञात नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की हत्या कर दी। नागा पारंपरिक पूजा में शामिल होने गया था।

गणेश मिश्रा - बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की नृशंस करतूत सामने आई है। मारूडबाका थाना क्षेत्र के उसूर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी। नागा अपने पैतृक गांव मारूडबाका पारंपरिक पूजा में शामिल होने गया था, जहां लिंगापुर के निकट घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उसकी जान ले ली। नक्सलियों ने धारदार हथियार से कांग्रेस कार्यकर्ता नागा को मौत के घाट उतारा है।

पिछले वर्ष नागा के भाई तिरुपति की भी हुई थी हत्या
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, पिछले वर्ष नागा के भाई तिरुपति भंडारी की भी उसी इलाके में नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। यह घटना 24 अक्टूबर 2024 को उसूर गांव के पास दिनदहाड़े दिया गया था। लगातार दो वर्षों में एक ही परिवार के दो सदस्यों की इस प्रकार हत्या होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

हत्या वहां हुई जहां छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा
गौरतलब है कि, यह हत्या उस क्षेत्र में हुई है, जहां इस समय छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कर्रेगुट्टा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके बावजूद नक्सलियों की ऐसी हरकतें इस बात का संकेत हैं कि, उन्हें पूरी तरह खत्म करने के लिए और अधिक सख्त व समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों के सामने यह एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है। अब देखना यह होगा कि, लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार और सुरक्षा एजेंसियां क्या ठोस कदम उठाती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story