एक के बाद एक हत्याओं से शिक्षादूतों में भय का माहौल: कल्लू ताती के गांव में पसरा मातम, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

बीजापुर के नेन्द्रा प्राथमिक शाला के शिक्षादूत कल्लू ताती का अपहरण कर नक्सलियों ने घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।
X

गांव में किया गया शिक्षादूत कल्लू ताती का अंतिम संस्कार 

बीजापुर के नेन्द्रा प्राथमिक शाला के शिक्षादूत कल्लू ताती का अपहरण कर नक्सलियों ने घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार की शाम को स्कूल से वापसी के दौरान नेन्द्रा प्राथमिक शाला के शिक्षादूत कल्लू ताती का अपहरण कर नक्सलियों ने घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से सिर्फ गांव में ही नहीं, बल्कि उस इलाके में पदस्त सभी शिक्षादूतों मे दहशत घर कर गया है। आलम यह है कि, अब शिक्षादूत सरकार से सुरक्षा की मांग करने लग गए हैं। यही नहीं बल्कि अब वे स्कूल जाने से भी भय खाने लगे हैं। इसी दहशत के बीच आज नक्सलियों के हाथों मारे गए शिक्षादूत कल्लू ताती का अंतिम संस्कार उनके गांव में किया गया।

शुक्रवार की शाम की हत्या
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और शिक्षादूत की हत्या कर दी है। गंगालूर के नेन्द्रा में पदस्थ कल्लू ताती का अपहरण कर देर रात हत्या कर दी गई। अब तक बीजापुर और सुकमा में कुल 9 शिक्षादूत नक्सली हिंसा का शिकार हो चुके हैं। नेन्द्रा में पदस्थ शिक्षादूत कल्लू ताती कल शाम स्कूल से लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया। देर रात अपहरण के बाद उनकी हत्या दी गई। कल्लू ताती मूल रूप से तोड़का गांव के निवासी थे।

अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या
गौरतलब है कि, बंद पड़े स्कूलों को फिर से शुरू करने की पहल के बाद से नक्सली लगातार शिक्षादूतों को टारगेट बना रहे हैं। अब तक बीजापुर में 5 और सुकमा में 4, इस तारक कुल 9 शिक्षादूतों की हत्या नक्सली कर चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story