शिकारियों पर एक्शन: वन्य जीवों का शिकार करने वाले तीन गिरफ्तार, 25 किलो मांस और हथियार जब्त

The three hunters
X

 तीनों शिकारी  

इंद्रावती टाइगर रिजर्व ने जंगली सुअर का शिकार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 25 किलो से अधिक जंगली सुअर का मांस, हथियार और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गई है।

श्याम करकू- बीजापुर। इंद्रावती टाइगर रिजर्व ने जंगली सुअर का शिकार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार 27 मई को हुई।जब वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोंगूपल्ली के पास से इन शिकारियों को दबोचा। उनके पास से 25 किलोग्राम से अधिक जंगली सुअर का मांस, हथियार और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गई है।

ऐसे हुई कार्रवाई
सोमवार 26 मई को इंद्रावती टाइगर रिजर्व को परिक्षेत्र मद्देड़ बफर के बीट गिलगिचा के कक्ष क्रमांक 719 आर.एफ. में जंगली सुअर के शिकार की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप निदेशक रामाकृष्ण (भा.व.से.) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में सहायक संचालक संजय रौतिया (स.व.सं.), परिक्षेत्र अधिकारी रामायण प्रसाद मिश्रा (उ.व.क्षे.), वनपाल शंकर सिंह यादव और नीरज श्रीवास्तव, वनरक्षक शंकर तलाड़ी, हरीश मांझी और मोहन अवलम, और पेट्रोलिंग गार्ड कोरसा गोपाल शामिल थे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और जंगली सुअर का मांस ले जा रहे तीन आरोपियों को दो मोटरसाइकिलों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

इन सामानों को किया गया जब्त
शिकारियों के पास से 25 किलो जंगली सुअर का मांस, 01 कुल्हाड़ी, 04 नग चाकू, 01 बड़ा छूरा, 01 धार फाइल, 01 गंजी: 01 नग जंगली सुअर का जबड़ा और 02 मोटरसाइकिलें जब्त किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story