बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट: एंटी नक्सल आपरेशन पर निकली टुकड़ी का जवान घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

IED ब्लास्ट में एक जवान घायल
X

IED ब्लास्ट में एक जवान घायल (File Photo)

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

गणेश मिश्रा - बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नक्सल प्रभावित भैरमगढ़ इलाके में जवान नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गया।

घटना इंद्रावती नदी के पार पूंडरी इलाके की है। जहां सुरक्षा बल के जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान अचानक आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बीजापुर एसपी ने बताया कि, घायल जवान खतरे से बाहर है।

नक्सलियों और डीआरजी टीम के साथ भीषण मुठभेड़
वहीं 13 अगस्त बुधवार की शाम को मोहला, मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले मे चलाए जा रहे 'ऑपरेशन प्रयास' को बेहद बड़ी सफलता मिलने की खबर सामने आई थी। कांकेर बस्तर जिले से सटे सीमावर्ती थाना क्षेत्र मदनवाड़ा के ग्राम रेतेगांव कारेकट्टा के बीच मंडा पहाड़ में नक्सलियों और डीआरजी टीम के साथ भीषण मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी के प्रमुख सदस्य विजय रेड्डी, डीवीसी लोकेश सलामे के मारे जाने की खबर थी।

मुठभेड़ की पुष्टि पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने की
भारी बारिश के बीच जंगल में पहाड़ को फोर्स ने चारों ओर से घेर रखा था। डीआरजी टीम के सपोर्ट में आईटीबीपी सुरक्षा बलों की बैकअप टीम मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया था। मुठभेड़ की पुष्टि पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने की थी कि, भारी बारिश के बीच डीआरजी और आईटीबीपी सुरक्षा बल के जवान एरिया को घेर रखे हैं। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।

कई बड़े नक्सली लीडर्स के मारे जाने की खबर
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के कांकेर, बस्तर, मानपुर, आरकेबी डिवीजन कमेटी और सेंट्रल कमेटी के प्रमुख सदस्य विजय रेड्डी, डीवीसी लोकेश सलामे फोर्स के चक्रव्यूह में घिरे हुए हैं। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के टॉप लीडर्स के मारे जाने की अपुष्ट खबरें सामने आई हैं, हालांकि पुलिस विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story