इंजीनियर और कर्मचारी की पिटाई ने पकड़ा तूल: SDOP पर FIR की मांग, सचिव संघ ने दी काम बंद हड़ताल की चेतावनी

इंजीनियर संतोष कुंजाम और पंचायत सचिव बाबू राव पुलसे
गणेश मिश्रा- बीजापुर। 29 मई की शाम को निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर लौट रहे पंचायत कर्मियों के साथ SDOP कुटरू और अन्य जवानों द्वारा की गई बेरहमी के साथ मारपीट मामला अब तूल पकड़ने लगा है। शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पंचायत सचिव संघ और कर्मचारी संघ ने मारपीट करने वाले SDOP ब्रिज किशोर यादव पर भारतीय संविधान के तहत FIR दर्ज कर निलंबन के कार्यवाही की मांग करते हुए पीड़ित इंजीनियर संतोष कुंजाम व पंचायत सचिव बाबू राव पुलसे को न्याय दिलाने की मांग की है।
बीजापुर- इंजीनियर और सचिव की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सचिव संघ ने दोषियों पर कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी। @DistrictBijapur #Chhattisgarh #SecretaryAssociation pic.twitter.com/98FyKmkIAj
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 31, 2025
उक्त संगठनों का कहना है कि, कार्यवाही न होने पर बीजापुर जिले में पंचायत सचिवों द्वारा काम बंद कलम बन्द कर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। सचिव संघ के अध्यक्ष कोमल निषाद ने कहा कि, विभाग के अफसर और जिला प्रशासन मामले को दबाने में जुटे हुए हैं,वहीं पीड़ित इंजीनियर संतोष कुंजाम ने आपबीती बताते हुए कहा कि कार्य क्षेत्र से लौटने के दौरान SDOP के वाहन को साइड देने में क्षणिक देर होने पर SDOP द्वारा उसे गाड़ी से निकालकर बेरहमी से पीटा गया।
बीजापुर- इंजीनियर और सचिव की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सचिव संघ ने दोषियों पर कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी। @DistrictBijapur #Chhattisgarh #SecretaryAssociation pic.twitter.com/m9ny9KeDc0
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 31, 2025
मुझे गोली मार दीजिए
अंत मे इंजीनियर ने यहां तक कह दिया कि, साहब मुझे जान से मार दीजिये, गोली मार दीजिये, क्योंकि आप लोगों की मार मैं सहन नही कर पा रहा हूं। बावजूद उसके बाद जवानों द्वारा भी मारपीट की गई, इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा से भी संगठन ने मुलाकात कर अवगत कराया गया है और उनके द्वारा कार्यवाही का आश्वाशन भी दिया गया। परंतु आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नही की गई इसीलिए बीजापुर जिले में पंचायत सचिवों द्वारा काम बंद कलम बन्द किया जा रहा है।
