नेशनल पार्क में मुठभेड़: तीसरे दिन जवानों ने मार गिराए पांच और नक्सली

मुठभेड़
गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क में चल रहे ऑपरेशन के तीसरे दिन 5 और नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। उनके पास से ऑटोमेटिक हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि, पिछले तीन दिनों से नक्सल पार्क इलाके में मुठभेड़ चल रहा है। इस ऑपरेशन में अब तक एक करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर, 25 लाख का इनामी भास्कर सहित 7 नक्सली मारे जा चुके हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है।
पखांजूर में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार
वहीं शुक्रवार को कांकेर जिले के पखांजूर में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ और जिला पुलिस बल ने घेराबंदी कर बिनागुंडा के जंगल से गिरफ्तारी की। पकड़ाए गए नक्सली का नाम राजू नुरुटी बताया जा रहा है। यह मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का है।
मुठभेड़ में नक्सलियों का CC मेम्बर ढेर
वहीं गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क के जंगलों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के CC मेम्बर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया। सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का इंचार्ज था और इस पर एक करोड़ का ईनाम था। वह आंध्रप्रदेश के चिंतापालुदी का रहने वाला है।
