बीजापुर की ओमेश्वरी को इंडियन विजन अवार्ड: दिल्ली में उनके उपन्यास ‘मुखौटे’ का हुआ लोकार्पण

दिल्ली में उनके उपन्यास ‘मुखौटे’ का हुआ लोकार्पण
X

डॉ. ओमेश्वरी देवांगन

डॉ. ओमेश्वरी देवांगन को दिल्ली में साहित्य के क्षेत्र में इंडियन विजन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की डॉ. ओमेश्वरी देवांगन, प्रभारी प्राचार्य ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें रविवार 18 मई को आकाशवाणी भवन दिल्ली में साहित्य के क्षेत्र में इंडियन विजन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवॉर्ड ग्यारह उपन्यास रचना करते हुए, समाज के अनछुए पहलुओं को जन सामान्य तक पहुंचाने के साहित्यिक प्रयास के लिए दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि, डॉ. ओमेश्वरी देवांगन को इससे पहले भी साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बीजापुर और छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

उनके उपन्यास का भी हुआ विमोचन

मई के माह में ही उनकी दूसरी उपलब्धि यह रही कि, हिंदी भवन नई दिल्ली में, दिल्ली के साहित्यकारों और छत्तीसगढ़ के उभरते हुए साहित्यकार पवन प्रेमी की मौजूदगी में उनके उपन्यास ‘मुखौटे’ का विमोचन भी हुआ। इस अवसर पर प्रतीभा श्री ने समीक्षा करते हुए बताया कि, ‘मुखौटे’ उपन्यास ओमेश्वरी नूतन की साहित्यिक सफर मिल का पत्थर साबित होगा, क्योंकि इस बार कहानी बस्तर की है, जिसमें वहां की परिस्थितियों को जैसे के तैसा परोसा गया है। इस उपन्यास को पढ़ने से ऐसा लगा जैसे मैं स्वयं इस कहानी की पात्र हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story