नक्सली हिंसा का दोहरा वार: बीजापुर में एक ग्रामीण का अपहरण कर की हत्या, दूसरा IED ब्लास्ट में घायल

Cowardly act of Naxalites
X

नक्सलियों की कायराना करतूत

बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। पेरम्पली गांव में अपहरण के बाद धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या, वहीं IED ब्लास्ट में एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

गणेश मिश्रा - बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल हिंसा एक बार फिर दोहरे हमले के रूप में सामने आई है। बीती रात उसूर ब्लॉक के पेरम्पली गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक को अगवा करने के बाद धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

इधर, एक और घटना में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला मद्देड थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली गांव का है, जहां ग्रामीण विशाल गोटे फूटू संग्रहण के लिए जंगल गया हुआ था। इसी दौरान IED ब्लास्ट की चपेट में आ गया, जिससे उसके चेहरे और पैरों में गंभीर चोटें आईं। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है।

आत्मसमर्पित नक्सल लीडर के दो रिश्तेदारों समेत 3 ग्रामीणों को मार डाला
वहीं 17 जून को बीजापुर जिले से नक्सलियों की कायराना करतूत की एक बड़ी खबर मिली थी। यहां आत्मसमर्पित नक्सली नेता के परिवार के तीन लोगों की नक्सलियों ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बीजापुर के पेद्दाकोरमा गांव में एक छात्र समेत 3 लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी। मृतकों के नाम झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी बताए गए। इनके अलावा नक्सलियों ने 7 ग्रामीणों के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट भी की थी, और उनको घायल अवस्था में छोड़ दिया गया। इसके अलावा नक्सलियों ने दर्जनभर ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। नक्सलियों के हाथों मारे गए दो ग्रामीण आत्मसमपर्ण कर चुके नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार बताए गए थे। नक्सली नेता वेल्ला और उसकी टीम ने मंगलवार की शाम 4 बजे इस घटना को अंजाम दिया। मृतकों के परिजन शाम साढ़े सात बजे तक पुलिस के पास नहीं पहुंचे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story