नक्सल चीफ को मार गिराने का जश्न: देखिए VIDEO कैसे DRG के जवान हथियार लहराकर नाच रहे, बरामद हथियारों की लगाई प्रदर्शनी

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अप्रैल 2010 को हुए ताड़मेटला की नक्सल घटना में एक साथ CRPF के 76 जवान शहीद हुए थे। यूं तो बस्तर में ऐसी कई बड़ी नक्सल घटनाएं घटित हुई हैं लेकिन ताड़मेटला हमले में सबसे अधिक संख्या में एक साथ जवान शहीद हुए थे। इसके बाद नक्सलियों ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई और जश्न मनाते हुए एक वीडियो जारी किया था।
बीजापुर- ताड़मेटला में 76 जवानों की जान लेकर नक्सलियों ने कुछ इस तरह से लगाई थी लूटे गए हथियारों की प्रदर्शनी और मनाया था जश्न. @DistrictBijapur #NaxalEncounter #Soldiers #Naxalism #NaxalFreeBharat #Chhattisgarh pic.twitter.com/IBvKBQc2vo
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 23, 2025
अब जवानों ने भी लाल आतंक को ईंट का जवाब ईंट से दिया है। अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सलियों के महासचिव बसव राजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर करने के बाद उन्होंने भी जश्न मनाया और वीडियो जारी किया।
बीजापुर- मुठभेड़ में मिली सफलता के बाद जश्न मनाते दिखे जवान, हथियारों की लगाई प्रदर्शनी. @DistrictBijapur #NaxalEncounter #Soldiers #Naxalism #NaxalFreeBharat pic.twitter.com/SNSWLMFss5
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 23, 2025
बसव राजू के नेतृत्व में हुए थे कई बड़े हमले
उल्लेखनीय है कि, बसव राजू पर 1 करोड़ का ईनाम था। वह नक्सलियों का महासचिव था और ताड़मेटला, झीरम हमला और रानिबोदली हमला उसी के नेतृत्व में किया गया था। अब जवानों ने बसव राजू समेत 27 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया है जो लाल आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता है।

ताड़मेटला में ये जवान हुए थे शहीद
जवानों ने दिया ईंट का जवाब ईंट से
कहा जाता है कि, समय बड़ा बलवान है। अब देखिए इस बड़ी सफलता के बाद जवानों ने भी मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हथियारों की प्रदर्शनी लगाई और जश्न भी मनाया। इसका वीडियो भी जारी हुआ है। इससे यह तो साफ हो गया है कि, बस्तर समेत देशभर में लाल आतंक जैसी विध्वंसक सोच की कोई जगह नहीं है।
