नक्सल चीफ को मार गिराने का जश्न: देखिए VIDEO कैसे DRG के जवान हथियार लहराकर नाच रहे, बरामद हथियारों की लगाई प्रदर्शनी

देखिए VIDEO कैसे DRG के जवान हथियार लहराकर नाच रहे, बरामद हथियारों की लगाई प्रदर्शनी
X
जश्न मनाते हुए DRG के जवान 
सभी बड़े हमलों के मास्टरमाइंड बशव राजू को ढेर करने के बाद जवानों ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई और जश्न मनाया। अप्रैल 2010 के नक्सलियों के ईंट का जवाब अब जवानों ने भी ईंट से दिया।

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अप्रैल 2010 को हुए ताड़मेटला की नक्सल घटना में एक साथ CRPF के 76 जवान शहीद हुए थे। यूं तो बस्तर में ऐसी कई बड़ी नक्सल घटनाएं घटित हुई हैं लेकिन ताड़मेटला हमले में सबसे अधिक संख्या में एक साथ जवान शहीद हुए थे। इसके बाद नक्सलियों ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई और जश्न मनाते हुए एक वीडियो जारी किया था।

अब जवानों ने भी लाल आतंक को ईंट का जवाब ईंट से दिया है। अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सलियों के महासचिव बसव राजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर करने के बाद उन्होंने भी जश्न मनाया और वीडियो जारी किया।

बसव राजू के नेतृत्व में हुए थे कई बड़े हमले

उल्लेखनीय है कि, बसव राजू पर 1 करोड़ का ईनाम था। वह नक्सलियों का महासचिव था और ताड़मेटला, झीरम हमला और रानिबोदली हमला उसी के नेतृत्व में किया गया था। अब जवानों ने बसव राजू समेत 27 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया है जो लाल आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता है।


ताड़मेटला में ये जवान हुए थे शहीद

जवानों ने दिया ईंट का जवाब ईंट से
कहा जाता है कि, समय बड़ा बलवान है। अब देखिए इस बड़ी सफलता के बाद जवानों ने भी मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हथियारों की प्रदर्शनी लगाई और जश्न भी मनाया। इसका वीडियो भी जारी हुआ है। इससे यह तो साफ हो गया है कि, बस्तर समेत देशभर में लाल आतंक जैसी विध्वंसक सोच की कोई जगह नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story