क्षमता निर्माण कार्यशाला IIT जम्मू-कश्मीर में: बीजापुर के 5 शिक्षक होंगे राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल

ये पांच शिक्षक-शिक्षिका होंगे शामिल
X

ये पांच शिक्षक-शिक्षिका होंगे शामिल

बीजापुर जिले के पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक 4 सितंबर से IIT जम्मू-कश्मीर में होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होंगे।

गणेश मिश्रा - बीजापुर। देशभर से चुने गए पीएम श्री विद्यालयों को शिक्षा के बेहतर आयाम की ओर अग्रसर करने विशेष पहल की जा रही है। इन विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों एवं अंशकालिकशिक्षक (अनुदेशकों) के लिए क्षमता निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यशाला में जिले के पांच शिक्षक शामिल होंगे। आईआईटी जम्मू एंड कश्मीर में 4 सितंबर से आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होने के लिए बीजापुर जिले में संचालित पीएम श्री विद्यालयों के 5 शिक्षक-शिक्षिकाओं को चुना गया है।

ये शिक्षक और शिक्षिकाएं हैं शामिल
इनमें कुमारी शिवानी गांधरला पीएम श्री विद्यालय पोर्टाकेबिन नेलसनार, रितेश कुमार सेमल पीएम श्री विद्यालय पोर्टाकेबिन चेरपाल, सुधांशु मंडावी पीएम श्री विद्यालय बीजापुर, महेश सोयम पीएम श्री विद्यालय बासागुड़ा शामिल हैं।

151 शिक्षक की टीम 2 सितंबर को प्रस्थान करेगी जम्मू
कार्यशाला समग्र शिक्षा व राज्य परियोजना छत्तीसगढ़ ने आयोजित की है। पीएम श्री के राज्य समन्वयक आशीष गौतम के नेतृत्व में 151 शिक्षक की टीम 2 सितंबर को उक्त प्रशिक्षण के लिए जम्मू प्रस्थान करेगी। प्रशिक्षण में गणित, साइंस एवं टेक्नोलॉजी के विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा व क्रियाकलाप संपादित होंगे।

सुकमा के 5 शिक्षक चयनित, IIT जम्मू-कश्मीर में लेंगे गणित- विज्ञान और तकनीकी प्रशिक्षण
वहीं सुकमा जिले से भी IIT जम्मू कश्मीर में आयोजित कार्यशाला में जिले के पांच शिक्षकों का चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षकों के कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ के चयनित पीएमश्री विद्यालयों से 151 शिक्षक और व्याख्याता भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईटी) जम्मू कश्मीर में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता देंगे। यह कार्यशाला राज्य परियोजना कार्यालय,समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पीएमश्री योजना के अंतर्गत, शिक्षकों की गणित, विज्ञान और टेक्नोलॉजी में क्षमता विकास के लिए आयोजित की गई है।

2 सितंबर रायपुर से जम्मू कश्मीर के लिए होंगे रवाना
इस कार्यशाला में आशीष गौतम पीएमश्री समन्वयक छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में 151 शिक्षक एवं व्याख्याताओं की टीम 02 सितंबर रायपुर से जम्मू कश्मीर के लिए प्रस्थान करेगी। बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व पीएम श्री विद्यालय सुकमा से लोकनाथ साहू करेंगे। कार्यशाला में विज्ञान के विभिन्न विषयों पर संस्थान के वैज्ञानिकों, विषय विशेषज्ञों के चर्चा और क्रियाकलाप संपादित होंगे। कार्यशाला में भाग लेने वाले व्याख्याताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।

पीएमश्री विद्यालय के विद्यार्थियों को होगा लाभ
जिला शिक्षा अधिकारी आर मंडावी ने बताया कि, कार्यशाला के बाद शिक्षकों में तकनीकी कौशल का विकास होगा। जिसका लाभ पीएमश्री विद्यालय के विद्यार्थियों को होगा। विद्यार्थी सांइस एवं टेक्नोलॉजी की बेहतर जानकारी प्राप्त करेंगे। कार्यशाला के लिए डीईओ जी आर मंडावी, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एपीसी रजनीश सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

ये होंगे शामिल
इस कार्यशाला में सुकमा जिले में संचालित पी एम श्री विद्यालयों के पाँच प्रतिभागी क्रमशः कोंटा से मीना साहू, छिंदगढ़ से रजेमन कुजूर, मूरटोंडा से गीता सोड़ी, सुकमा से लोकनाथ साहू, एराबोर से उमेंद कुमार आडिले शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story