भगवान से नाराज युवक की करतूत: एक के बाद एक 20 मंदिरों में की चोरी

आरोपी गिरफ्तार
भिलाई । दुर्ग जिले में एक ऐसा चोर पुलिस की गिरफ्त में आया है, जो भगवान से नाराजगी निकालने के लिए उन्हीं के घर (मंदिर) को टारगेट करके चोरी करता था। चोर को एचआईवी एड्स नामक संक्रमण है। इसके लिए वो भगवान को जिम्मेदार मानता था और प्रतिशोध लेने के लिए मंदिरों में चोरी करता था। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में पिछले कुछ महीनों से लगातार मंदिरों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने इसके लिए एसीसीयू और अलग-अलग थानों की पुलिस को मिलाकर एक टीम बनाई। टीम ने चोर को पकड़ने के लिए लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला, त्रिनयन एप का सहारा लिया, लेकिन पुलिस के हाथ एक भी सुराग नहीं लग रहा था। इसी दौरान पुलिस को त्रिनयन एप से एक सुराग मिला कि जिस भी मंदिर में चोरी होती है, वहां से कुछ दूर पर एक जुपिटर में आदमी कॉमन रूप से दिखाई देता है। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने 13 सालों में केवल मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1282 रुपए और चोरी की वारदात में उपयोग की गई जुपिटर स्कूटी को जब्त किया है।
इस कारण नहीं आया पुलिस की पकड़ में
आरोपी जिस भी मंदिर में चोरी करता था, एक दिन पहले वहां की रेकी करता था। भगवान के दर्शन करने जाता था और मंदिर में कुछ समय बिताता था। इसके बाद अगले दिन रात में जुपिटर स्कूटी से आता और मंदिर से काफी दूर पहले स्कूटी को खड़ा कर देता था। अपने पहने हुए कपड़ों को बदल लेता था। इसके बाद पैदल मंदिर जाता और चोरी करके फिर वापस आता। कपड़े बदलता और स्कूटी से निकल जाता।
20 से अधिक मंदिरों में चोरी, नौ का खुलासा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने दुर्ग जिले के नेवई थाना अंतर्गत 2, सुपेला में 3, पद्मनाभपुर में 1. भिलाई भट्टठी में 2 और भिलाई नगर थाना क्षेत्र में 1 मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है, उसने दूसरे जिलों को मिलाकर 20 से अधिक मंदिरों को अपना निशाना बनाया है।
कहा, गलत काम नहीं किया फिर उसे ये बीमारी क्यों
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, उसने जीवन में कभी भी गलत कार्य नहीं किया। इसके बाद भी उसे एड्स जैसी लाइलाज बीमारी हुई। इसके लिए वो भगवान से काफी नाराज था। 2011-12 में मारपीट के एक मामले में जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात एक चोर से हुई। उसने कहा कि भगवान से बदला लेना है। तो उसी के घर में चोरी करो। इसके बाद साल 2012 में जेल से बाहर आने के बाद उसने मंदिरों को टारगेट करके वहां चोरी करना शुरू कर दिया।
