जलभराव पीड़ितों को मिला मुआवजा: वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने प्रभावितों को बांटा राहत राशि का चेक

जलभराव पीड़ितों को मिला मुआवजा
X

विधायक रिकेश सेन ने जलभराव पीड़ितों को दिया मुआवजा

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रेशने आवास कोसा नगर जलभराव प्रभावितों के लिए 6500 रूपये की सहायता राशि दी गई।

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रेशने आवास कोसा नगर जलभराव प्रभावित 62 परिवारों को 6500-6500 रूपये का चेक बांटा। इस दौरान चेक के साथ सभी को पौधा और तिरंगा भी दिया गया।

उल्लेखनीय है कि, जुलाई महीने में भारी वर्षा के दौरान कोसा नगर रेशने आवास में जलभराव की स्थिति में अनेक लोगों के घर पानी से डूब गया था। इससे उनके घरेलू सामान को क्षति पहुंची, साथ ही पानी निकासी तक वहां के रहवासियों का जीवन अस्त व्यस्त रहा। विधायक रिकेश सेन ने तत्काल सभी प्रभावितों को राहत राशि के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा की नतीजतन उन्होंने तत्काल सूचीबद्ध प्रभावित परिवारों को राहत राशि दिए जाने की घोषणा की थी। जिसका चेक वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा वितरित किया गया।




पीएम मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान ने देश भर में अपने आस पड़ोस को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने की अलख जगाई। इसी तरह पर्यावरण को शुद्ध और संतुलित बनाने एक पेड़ मां के नाम और अपने देश के प्रति हम सभी को तटस्थ रहने हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इन सभी में समाज के हर व्यक्ति को बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभानी है ताकि हमारे बच्चे और युवा भी इस ओर कदम बढ़ाते चलें।




500 रूपये की राशि राहत मद में जोड़ी गई
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि अगस्त माह से त्यौहारों का शुभारंभ हो गया है। सरल ह्रदय हमारे मुख्यमंत्री की घोषणा पश्चात चूंकि जिला प्रशासन की सूची प्रेषित करने और राशि आबंटन में कुछ समय लगता है, अब सभी प्रभावितों के चेक लगभग बन गए हैं और वितरण भी दो दिन के भीतर प्रारंभ कर दिया जाएगा। त्यौहार को ध्यान रखते हुए 500 रूपये की अतिरिक्त राशि राहत मद में जोड़ कर दी जा रही है, ताकि हमारी माताएं बहनें जलभराव से हुई क्षति को ठीक कराते हुए अतिरिक्त राशि से मिष्ठान्न भी ले सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story