सेक्सटार्सन ने ली युवक की जान: वीडियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल, परेशान युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

Vaishali Nagar Police Station
X

वैशाली नगर थाना 

दुर्ग जिले के भिलाई में सेक्सटार्सन मामले में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचें परिजनों ने शव का शिनाख्त किया।

जेएम तांडी- भिलाई। छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिले के भिलाई में सेक्सटार्सन मामले में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचें परिजनों ने शव का शिनाख्त किया। परिजनों ने घटना की शिकायत वैशाली नगर पुलिस से की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शांति नगर सड़क 1 निवासी हरविंदर सिंग उर्फ सन्नी अपने घर से शुक्रवार की सुबह 6 बजे गुरुद्वारा जाने के लिए बाइक से निकला था। देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान होकर खोजबीन करने में लग गए। युवक अपने घर पर पर्स और मोबाइल को छोड़कर सिर्फ बाइक लेकर निकला था। परिजनों को पता चला कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। परेशान परिजन जब शव को देखने पहुंचे तक उसे देख हरविंदर के रुप में शिनाख्त किया।

फोन पर लगातार दी जा रही धमकी
परिजनों के मुताबिक हरविंदर काफी सीधा साधा युवक था। उसे सेक्सटार्सन मामले में बेटे को फंसाकर वीडियों वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। परेशान हरविंदर ने कुछ रुपए का इंतजाम कर अज्ञात के खाते में ट्रांसफर भी पहली किस्त किया था। लेकिन इसके बाद भी हरविंदर को अज्ञात द्वारा फोन पर वायरल की धमकी लगातार दी जा रही थी। उससे परेशान होकर प्रियदर्शनी परिसर सुपेला अंडर ब्रिज के पास अपनी बाइक को रख कर डाउन लाइन से आ रहे बीकानेर एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक संतुर साबून का मार्केटिंग का काम करता था। दो भाई व एक बहन और माता पिता एक साथ रहते थे। हरविंदर की मौत के बाद अब एक भाई व बहन है। घटना की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story