हत्या का खुलासा: जमीन विवाद के चलते भाई ने भाई को टंगिया मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के दलबीर भवन के सामने हुए हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जमीन विवाद और आपसी रंजिश की वजह से भाई ने भाई के सर पर टंगिया से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वंशुल सिंह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 296/2025 धारा 103 बी.एन.एस. केस दर्ज कर जांच में लिया गया। रात करीबन 08.30 बजे को राज उर्फ राजेश सिंह एवं महेन्द्र कुमार सिंह दोनो सगे भाई है जो जमीन व पारिवारीक बात को लेकर वाद विवाद होने पर आरोपी राज उर्फ राजेश सिंह ने अपने हाथ मे टंगिया से प्रार्थी के पिता महेन्द्र कुमार सिंह के सिर एवं अन्य जगह पर टंगिया मार कर हत्या कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राज उर्फ राजेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रापर्टी बेचकर पैसों की मांग कर रहा था आरोपी
बताया जा रहा है कि, आरोपी राजेन्द्र प्लांट में काम करता है। राजेन्द्र प्रापर्टी बेचकर मृतक से रुपये की मांग कर रहा था लेकिन महेन्द्र कई दिनों से बेचने को लेकर टाल-मटोल कर रहा था। आक्रोश में आकर राजेन्द्र ने अपने ही बड़े भाई पर टंगिया से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।