टंगिया से हमला कर भाई की हत्या: प्रापर्टी को लेकर हुआ दोनों में विवाद, आरोपी फरार

Bhilai murder dispute between two brothers over property
X

घटना के बाद की तस्वीर 

भिलाई में प्रापर्टी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की टंगिया से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

जे एम टांडी-भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रापर्टी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की टंगिया से मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी विजय अग्रवाल, एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी छावनी हरिश पाटिल, टीआई मोनिका पाण्डेय, फॉरेसिंक एक्सपर्ट डॉ मोहन पटेल पहुंचे।


छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड 39 दलवीर भवन के पास सुभाष चौक निवासी महेन्द्र सिंह (53) का उसके भाई राजेन्द्र सिंह के साथ प्रापर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, राजेंद्र ने टंगिया से अपने भाई महेंद्र पर वार कर दिया। हमले में महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त उसके बच्चे भी वहां पर मौजूद थे। उनके चिखने-चिल्लाने पर राजेंद्र ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।

प्रापर्टी बेचकर पैसों की मांग कर रहा था आरोपी
बताया जा रहा है कि, आरोपी राजेन्द्र प्लांट में काम करता है। राजेन्द्र प्रापर्टी बेचकर मृतक से रुपये की मांग कर रहा था लेकिन महेन्द्र कई दिनों से बेचने को लेकर टाल-मटोल कर रहा था। आक्रोश में आकर राजेन्द्र ने अपने ही बड़े भाई पर टंगिया से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story