समरालु पूजन उत्सव: आंध्र समाज के सम्मानितजनों के साथ देवी दर्शन के​ लिए रवाना हुए विधायक देवेंद्र यादव

आंध्र समाज के सम्मानितजनों के साथ देवी दर्शन के​ लिए रवाना हुए विधायक देवेंद्र यादव
X
विधायक देवेंद्र यादव पारंपरिक दक्षिण भारतीय वेशभूषा में आंध्र समाज के साथ समरालु पूजन उत्सव में भाग लेने मेट्टूरु गांव रवाना हुए।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सोमवार 2 जून को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले स्थित मेट्टूरु गांव में आयोजित समरालु पूजन उत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हुए। विशेष बात यह रही कि यात्रा के दौरान वे पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिधान लूंगी और अंगवस्त्र में नजर आए, जो उनके सांस्कृतिक समरसता के भाव को दर्शाता है।

इस भव्य उत्सव का आयोजन श्री श्री श्री माता कोण्ड महांकाली माता मंदिर में किया जा रहा है, जिसे स्थानीय भाषा में ‘समरालु’ कहा जाता है। यह आयोजन देवी पूजा, ग्राम देवता, प्रकृति और अदृश्य शक्तियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर होता है। आमतौर पर यह उत्सव हर 3 से 5 वर्षों में होता है, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस बार यह आयोजन 9 साल बाद हो रहा है।


आंध्र समाज के प्रतिनिधि और श्रद्धालु भी इस आयोजन में ले रहे भाग

देवेंद्र यादव के साथ बड़ी संख्या में भिलाई के आंध्र समाज के प्रतिनिधि और श्रद्धालु भी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जब भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना हुई थी, तब श्रीकाकुलम जिले के पलासा मंडल से हजारों लोग रोजगार की तलाश में भिलाई आए थे। इनमें से कई यहीं बस गए और आज भी अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखते हुए ऐसे आयोजनों में पूरी श्रद्धा के साथ भाग लेते हैं।

विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा
यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि आंध्र समाज ने मुझे समरालु जैसे पवित्र और पारंपरिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर दिया। मैं माता महांकाली से छत्तीसगढ़ और विशेषकर भिलाई नगर की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करूंगा। विधायक की यह सांस्कृतिक भागीदारी न केवल आंध्र समाज को सम्मानित करती है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता और क्षेत्रीय एकता को भी मजबूती देती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story