स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल: विधायक देवेंद्र यादव ने बीरगांव प्रकरण में सीएम को लिखा पत्र, पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा देने की मांग

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बीरगांव स्वास्थ्य केंद्र में हुई दुखद घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में मांग की है कि लापरवाही से हुई महिला की मौत के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
विधायक यादव ने पत्र में लिखा है कि रायपुर जिले के शहरी स्वास्थ्य केंद्र बीरगांव में साक्षी निषाद नामक महिला की प्रसव के दौरान इलाज के अभाव में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला को समय पर उपचार नहीं मिल सका, जिससे उसकी जान चली गई।
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने बीरगांव अस्पताल में लापरवाही से हुई महिला की मौत पर जांच और 25 लाख मुआवजे की मांग की। @DurgDist @devendrayadvinc #Chhattisgarhnews pic.twitter.com/E1FjIIm2is
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 11, 2025
अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल
पीड़ित पति महेन्द्र निषाद ने अस्पताल की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा और स्टाफ की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस घटना की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कराई जाए और जो भी इस लापरवाही का दोषी हो, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मृतका के नवजात शिशु के पालन-पोषण के लिए सरकार पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दे। देवेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल मानवता को झकझोरती हैं, बल्कि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती हैं। शासन को इस मामले में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दोनों दिखानी चाहिए।
