वैशाली नगर के विकास को मिली रफ़्तार: विकास कार्यों के लिए मिली 9 .11 करोड़ की स्वीकृति

सीएम विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक रिकेश सेन
भिलाई नगर। नगरीय प्रशासन और विकास संचालनालय छत्तीसगढ़ सरकार ने वैशाली नगर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ 11 लाख 51 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर मिली स्वीकृति के लिए उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है।
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि, वैशाली नगर विधानसभा के विभिन्न वार्डों के लिए सड़क डामरीकरण और पाथवे के लिए उक्त राशि 15वें वित्त आयोग के मिलियन प्लस सिटी अंतर्गत स्वीकृत की गई है।
विधायक सेन ने कार्यों का विवरण देते हुए जानकारी दी कि, इस राशि से इन जगहों का होगा नवीनीकरण-
1. जोन 01 नेहरु नगर वार्ड-9 राजीव नगर के विभिन्न स्थानों में डामरीकरण।
2. वार्ड-3 विनोबा नगर में मुख्य मार्ग से विनोबा नगर मुक्तिधाम मार्ग के दोनो ओर।
3. रामचंद्र नर्सरी से गायत्री डिपार्टमेंटल मार्ग एवं सूर्या अपार्टमेंट से शिवाजी चौक तक वृक्षारोपण।
4. वार्ड-6 संजय नगर शिव मंदिर से जोशी च्वाईस सेंटर तक डामरीकृत मार्ग का उन्नयन।
5. वार्ड-13 पुरानी बस्ती कोहका जी 9 टावर से राजा गार्डन एवं साकेत नगर में डामरीकरण मार्ग का नवीनीकरण।
6. वार्ड-20 वैशाली नगर में शिव मंदिर से विजय तिवारी घर के सामने तक।
7. सिंधु भवन के सामने एवं त्रिकोर्णा पार्क के तीनों तरफ सड़क डामरीकरण।
8. वार्ड-25 जवाहर नगर एमआईजी लाइन के आस पास मार्ग का डामरीकरण।
9. जोन-2 वैशाली नगर क्षेत्रांतर्गत सड़कों का संधारण (पेच) रिपेयर।
10. वैशाली नगर EWS कॉलोनी में मकान नंबर EWS 215 से पोल नंबर 14/57 10 तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण।
11. वार्ड -14 शांति नगर में सड़क 23, 24, 25, 26 एवं क्रास सड़क ओर पोल नंबर 14/307 से पोल नंबर 14/317 तक एवं दशहरा मैदान हनुमान मंदिर के सामने से पोल नंबर 14/596 तक सड़क डामरीकरण।
12. वार्ड-29 वृंदा नगर में पोल नंबर 29/326 से रंजना देवी निवास होते हुए चैता मैदान तक डामरीकरण कार्य।
13. जोन-3 क्षेत्रांतर्गत 18 नंवर रोड के शेष भाग में डामरीकरण।
14. जोन-3 अंतर्गत वार्ड-36 श्याम नगर अंतर्गत जलेबी चौक से राजस्थान होटल तक डामरीकरण।
15. नेहरु नगर चौक, सुपेला चौक, चंद्रा मौर्या चौक, पावर हाउस चौक, खुर्सीपार चौक, छावनी चौक एवं सूर्या मॉल चौक में मार्गों को लेफ्ट फ्री करने का कार्य।
16. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत जामुल ट्रेचिंग ग्राउण्ड, इंदु आईटी स्कूल के पीछे तथा कुरुद एसएलआरएम सेंटर के समीप मियावाकी प्लांटेशन कार्य।
17. यार्ड-11 फरीद नगर, सुंदर नगर, दुबे डेयरी जुनवानी रोड के पीछे एवं लिम्हा तालाब के चारों ओर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य।
18. वार्ड 11 फरीद नगर बजरंग पारा में डामरीकृत मार्गों का नवीनीकरण कार्य होगा।
