ट्रांसपोर्ट कारोबारी से ठगी: माइंस में हाईवा वाहनों को लगाने का झांसा देकर ऐंठे 14 लाख 40 हजार रुपए, दो गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
जेएम तांडी- भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में माइंस में वाहन लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए का ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि सेक्टर-8 सड़क नम्बर 41 मकान नं. 01 भिलाई निवासी लोेकेश नेताम और आनंद बिहार फेस 2 डी/106 स्वपनील शिंदे नामक युवकों ने रूलबर्ड वाईट साफटेक प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बनकर ट्रांसपोर्ट कारोबारी को झांसा देकर उसके 6 हाईवा ट्रक 12 चक्का वाहन को पहले लिया। उसके बाद पीड़ित को कोरबा के कुसमुंडा माईन्स मे हाईवा को लगाने के एवज में एक वाहन से पीड़ित को किराया 2 लाख 40 हजार रुपए देने की बात आरोपियों ने खा था। लालच में आकर भिलाई तीन का ट्रांसपोर्ट कारोबारी उसके झांसे में आकर वाहनों को दिया। माह भर होने के बाद भी पीड़ित को रुपए नहीं मिलने पर परेशान होकर उक्त माइंस में पतासाजी करने का कोरबा पहुंच गया।
दोनों युवकों ने कारोबारी से 14 लाख 40 हजार रुपए ठगे
जहां ट्रांसपोर्ट कारोबारी को जानकारी मिली थी। वह दोनों युवक द्वारा वाहनों का एडवांस कंपनी से उठाकर वाहनों को भी वापस लेकर चले गए हैं। इस तरह दोनों युवकों ने कारोबारी को 14 लाख 40 हजार रुपए का ठगी किया। परेशान पीड़ित घटना की शिकायत भिलाई तीन पुलिस से किया। तब पुलिस ने लोकेश, स्वपनिल की खोजबीन करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
