चप्पल दुकान में भयंकर आग: वेल्डिंग की चिंगारी से लाखों का नुकसान, महिला और बच्चे को बहादुरी से किया गया रेस्क्यू

Bhilai slipper shop fire
X

चप्पल दुकान में भयंकर आग

भिलाई के सुपेला क्षेत्र में वेल्डिंग की चिंगारी से चप्पल दुकान में भीषण आग लग गई जिससे 3.5 लाख का नुकसान हो गया। एक महिला और बच्चे को रेस्क्यू किया गया।

जे एम तांडी- भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई के सुपेला क्षेत्र में शुक्रवार 6 जून को सुबह एक चप्पल की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सुपेला स्थित होजियरी लाइन की है, जहां दुकान में वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

हादसे में लगभग 3.5 लाख रुपए का नुकसान
दुकान के मालिक खेमराज चौहान ने बताया कि हादसे में लगभग 3.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यह दुकान उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा थी, जो पूरी तरह जल चुकी है। घटना के समय दुकान के भीतर एक महिला और उनका बच्चा फंसे हुए थे, जिन्हें मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने बहादुरी से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों में दहशत, आग फैलने से रोकी गई
घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के जवान प्रवीण ने बताया कि चूंकि यह इलाका घनी आबादी वाला है, इसलिए आग फैलने का खतरा ज्यादा था। समय रहते सही कार्रवाई कर आग को अन्य दुकानों और घरों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story