स्कूटी से नगर भ्रमण पर निकले विधायक सेन: समाज प्रमुखों से चर्चा कर बनाई देव धाम की योजना, निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ

MLA Rakesh Sen inspecting the construction work
X

निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते विधायक रिकेश सेन 

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन रविवार को नगर भ्रमण पर निकले। कालीबाड़ी मंदिर प्रांगण में मां काली की पूजा अर्चना कर स्कूटी से अपनी वार्ड भ्रमण यात्रा का शुभारंभ किया।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन रविवार को नगर भ्रमण पर निकले। कालीबाड़ी मंदिर प्रांगण में मां काली की पूजा अर्चना कर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने स्कूटी से अपनी वार्ड भ्रमण यात्रा का शुभारंभ किया। यहां से सर्वप्रथम उस वार्ड में पहुंचे, जहां से वो अब भी पार्षद हैं। राम नगर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ आज उन्होंने सड़क किनारे 50 लाख की लागत से फुटपाथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगे लोगों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

राम नगर से सुंदर नगर वार्ड का भ्रमण करते हुए विधायक रिकेश स्कूटी से जवाहर नगर वार्ड पहुंचे और यहां निगम की जमीन पर स्थापित लगभग एक दर्जन विभिन्न समाज के मंदिरों और सम्पूर्ण स्थल का निरीक्षण किया। विधायक के पहुंचते ही दर्जन भर विभिन्न समाज के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। श्री सेन ने श्रीश्रीश्री मंकिनम्मा मंदिर, रेणुका एलम्मा देवी मंदिर, नुकाम्बिका देवी, विराट पोतुलूरी वीर ब्रम्हेंद्र स्वामी मंदिर और मां सिन्धु पाटरानी मंदिर में दर्शन कर तेलुगू, उत्कल, वैश्य, चित्रगुप्त, यदुवंशी, कसौंधन वैश्य समाज प्रतिनिधियों सहित लगभग 9 समाज के स्थापित मंदिर और परिसर का दौरा किया।


सभी समाज के प्रतिनिधियों से की चर्चा
उन्होंने सर्व समाज प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान इस स्थल को "देव धाम" के रूप में डेव्हलप करने विधायक की इच्छाशक्ति पर सर्व समाज ने हर्ष जताया। समाज प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके सभी सामाजिक आयोजन मंदिर प्रांगण में ही होते हैं। सड़क न होने से बरसात के समय यहां मैदान और परिसर में पानी का जमाव होने से मंदिर तक पहुंचने काफी दिक्कत होती है। विधायक ने इस स्थल पर सभी मंदिरों के लिए सीमेंटेड पहुंच मार्ग, ट्यूबलर पोल से स्ट्रीट लाईट सहित समुचित प्रकाश व्यवस्था का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

सामाजिक कार्यक्रम के लिए डोम शेड और मंच निर्माण का भेजा प्रस्ताव
उन्होंने कहा कि स्थल उपलब्धता के आधार पर बहुत जल्द यहां डोम शेड निर्माण का प्रस्ताव वो भेज रहे हैं। डोम शेड और मंच निर्माण होने से सभी समाज जो कि आपसी सहयोग से यहां पूजा अर्चना सहित सामाजिक कार्यक्रम करता रहा है, उसके टेंट आदि का प्रतिवर्ष लगने वाले खर्च की बचत होगी। श्री सेन ने कहा कि वर्षों से यहां स्थापित मंदिर प्रांगण वैशाली नगर विधानसभा का "देव धाम" ही है। इसलिए यहां वाशरूम सहित अन्य व्यवस्थाएं वो करने जा रहे हैं। ताकि विभिन्न समाज के लोग अपने पारिवारिक, सामाजिक कार्यक्रम इसी स्थल पर कर सकें।


मंदिर को देव धाम तरह किया जाएगा डेवलप
इस स्थल पर सभी समाज का सिद्ध मंदिर है, यहां कई वर्षों से लगभग 9-10 विभिन्न समाज के धार्मिक आयोजन होते हैं, उन सबके भगवान के मंदिर यहां पर हैं। इस परिसर में कच्चा रास्ता है, पानी भर जाने से श्रद्धालुओं के लिए बड़ा मुश्किल हो जाता है और कई दुर्घटनाएं भी होती हैं। इसलिए यहां नाली का निर्माण, विद्युत पोल, सीमेंटेड पहुंच मार्ग, वॉशरूम बनाते हुए सभी समाज के मंदिर और प्रांगण को एकसमान रूप में विकसित कर इसे "देव धाम" की तरह डेवलप किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story