बीएसपी में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार: कर्मचारी के गेट पास को एडिट कर वारदात को दिया अंजाम, बाहर निकलते हुए पकड़ाए

पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी
जेएम तांडी- भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस ने बीएसपी प्लांट से कॉपर स्क्रैप चुराने वाले 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में योजनाबध्द तरीके से बीएसपी कर्मचारी के गेटपास को एडिट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि, 31 मई की सुबह 06.15 बजे करीबन वाहन हुंडई कार क्रमांक CG 07 CY 1564 बोरिया आउट गेट से बाहर निकालने के लिए आई। इस कार को CISF बल सदस्यों द्वारा रोक कर गहनता से चेक करने के दौरान पाया गया कि आरोपी शिवम यादव के द्वारा अन्य व्यक्ति के नाम का गेट पास को योजनाबध्द तरीके से कुटरचित कर छल करने के प्रयोजन से फर्जी गेट पास तैयार कर असली गेट पास के रूप में प्रयोग कर आरोपी द्वारा संयंत्र के अंदर प्रवेश किया गया था। आरोपी शिवम यादव के द्वारा अपने अन्य साथी मनेाज कुमार वर्मा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर योजना बनाकर बीएसपी का फर्जी गेटपास तैयार कर उसी गेटपास के सहारे वाहन कार को संयंत्र के अंदर प्रवेश किया गया।
आरोपियों के पास से चोरी का सामान जब्त
आरोपी द्वारा संयंत्र के अंदर कोकओवन- सीसीडी एरिया के पास पड़े हुए स्क्रैप कॉपर केबल टुकड़ा वजनी करीबन 240 किलोग्राम को चोरी की नीयत से कार में बनी गुप्त कैविटी में छुपा कर संयंत्र से बाहर ले जाने के दौरान वाहन कार सहित आरोपी को पकड़ा गया था। आरोपी के कब्जे से स्क्रैप कॉपर केबल वजनी 240 किलोग्राम कीमती 1,32,000/-रुपए, घटना में प्रयुक्त वाहन हुंडई कार क्रमांक CG 07 CY 1564, संयंत्र के भीतर प्रवेश करने का कूटरचित बीएसपी गेट पास को बरामद कर जप्त किया गया था। इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपीगणों आकाश कुहीकर, सचिन पौनीकर, एस.अनिल, कैलाश ताम्रकार का पता तलाश करआरोपीगणों का मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
बीएसपी कर्मचारी के गेटपास को किया एडिट
आरोपी आकाश कुहीकर के द्वारा अपने साथी एस. अनिल एवं सचिन माणिकराव पौनीकर के माध्यम से बीएसपी कर्मचारी के गेटपास को अपने मोबाईल के द्वारा एडिट कर बीएसपी कर्मचारी के फोटो के स्थान पर अपने साथियो का फोटो लगाकर फर्जी कूटरचित गेटपास तैयार किया। इसके बाद स्क्रैप कॉपर केबल को खपाने हेतु कैलाश बर्तन दुकान के संचालक कैलाश ताम्रकार को देना बताया गया। आरोपियों के पास से फर्जी बीएसपी गेटपास, अन्य बीएसपी गेटपास, मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपियों ने योजनाबध्द तरीके से भिलाई इस्पात सयंत्र जैसे संरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर चोरी जैसे अपराध को अंजाम दिया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
(1) आकाश कुहीकर पिता स्व. ईश्वर कुहीकर उम्र 35 वर्ष पता क्वाटर नंबर 36, अटल आवास, अर्जुन नगर, केम्प 01 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।
(2) सचिन माणीकराव पौनीकर पिता माणीकराव पौनीकर उम्र 43 वर्ष पता मकान नं. 43, वार्ड नंबर 26, सॉई झूलेलाल मंदिर के पास, अटल आवास गरीबी रेखा क्वाटर, 32 एकड़, जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग।
(3) एस. अनिल पिता एस. मोहन उर्फ एस. सूर्याराव उम्र 36 वर्ष पता केम्प 01, पानीटंकी 18 नंबर रोड, सरकारी स्कूल पास, बिहारी मोहल्ला, थाना छावनी जिला दुर्ग।
(4) कैलाश ताम्रकार पिता स्व. अमरचंद ताम्रकार उम्र 45 वर्ष पता मकान नं. 1178, सड़क 23, शांतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग।
