खौफनाक हत्या: छोटे भाई ने पत्थर से मारा बड़े भाई को, पारिवारिक झगड़े ने रौंद दी एक और जिंदगी

Due to a family dispute in Bhatapara, the younger brother killed the elder brother
X

भाटापारा में पारिवारिक विवाद के कारण छोटे भाई ने बड़े भाई की सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी


भाटापारा में पारिवारिक विवाद के कारण छोटे भाई ने बड़े भाई की सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिले के भाटापारा क्षेत्र के ग्राम बिजराडीह में 9 जून को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। जिसमें छोटे भाई भुवन यादव ने अपने बड़े भाई राजू यादव की सिर पर पत्थर से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस घटना का कारण बना।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद आरोपी भुवन यादव मौके से फरार हो गया है। भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

क्षेत्र में दहशत का माहौल
इस घटना ने ग्राम बिजराडीह में सनसनी फैला दी है और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने प्रारंभिक साक्ष्य एकत्र कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना पारिवारिक विवादों के कारण होने वाली हिंसा की एक और दुखद मिसाल है। इससे यह स्पष्ट होता है कि संपत्ति और अन्य मामूली कारणों से पारिवारिक रिश्तों में दरारें आ सकती हैं, जो कभी-कभी जानलेवा साबित होती हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story