बेमेतरा एसपी का एक्शन: दुष्कर्म के फरार आरोपी पर 5 हजार का ईनाम घोषित, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

5 policemen suspended
X

बेमेतरा में 5 पुलिसकर्मी निलंबित


बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने थाने से फरार दुष्कर्म आरोपी के मामले में लापरवाही बरतने पर 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। आरोपी की जानकारी देने वाले को 5,000 रूपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा।

सूरज सिन्हा-बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले केथाना खम्हरिया क्षेत्र के एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में आरोपी के फरार हो जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है। जिसमें एसपी रामकृष्ण साहू ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई बीते दिन थाने से एक दुष्कर्म के आरोपी के फरार होने के मामले में की गई। निलंबित होने वालों में निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानु प्रताप पटेल, एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षक शामिल हैं। यह सभी पुलिसकर्मी थानखम्हरिया थाना में पदस्थ थे, जहां से आरोपी फरार हो गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा द्वारा प्रस्तुत प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि, आरोपी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण गंभीर प्रकरण का आरोपी देवेन्द्र यादव पिता रामलाल यादव उम्र 32 साल निवासी देवरी थाना चंदनू जिला बेमेतरा फरार हो गया। यह स्थिति संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और संदिग्ध आचरण को दर्शाती है।

तत्काल प्रभाव से इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि, इस घटना के बाद उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस मामले में जांच जारी है, और अन्य आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

मामले का विवरण
दुष्कर्म के आरोपी देवेंद्र यादव थाने से फरार हो गए, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 15 अप्रैल को एक नाबालिक युवती के परिजनों ने थान खमरिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान युवती को नवागढ़ थाना क्षेत्र के निवासी देवेंद्र यादव के पास पाया। युवती ने आरोप लगाया था कि, देवेंद्र ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे नवागढ़ से भगाकर ले गया। युवती ने यह भी बताया कि देवेंद्र ने अपनी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होने की जानकारी छुपाई थी।

पुलिस कस्टडी में आरोपियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि, पुलिस कस्टडी में आरोपियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रकरण की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए फरार आरोपी देवेन्द्र यादव के विरूद्ध पृथक से भारतीय न्याय सहिता की धारा 262 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। लगातार प्रयासों के बावजूद अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

आरोपी के संबंध में जानकारी देने पर 5,000/- की नगद इनामी राशि
रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80(ए) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत यह घोषणा की गई है कि, जो व्यक्ति आरोपी के संबंध में विश्वसनीय जानकारी देगा, जिससे उसकी विधिपूर्वक गिरफ्तारी संभव हो सकेगी, उसे 5,000/- की नगद इनामी राशि प्रदान की जाएगी। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा, इनाम वितरण का अंतिम निर्णय एसएसपी बेमेतरा द्वारा लिया जाएगा।

संपर्क दूरभाष क्रमांक:-

1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा – 94791-90088,

2. अति.पुलिस अधिकारी बेमेतरा – 94791-91400

3. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा – 94791-91401

4. थाना प्रभारी थानखम्हरिया – 94791-92035

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story