पालकों ने की शिक्षकों से चर्चा: प्रधान पाठक बोले- माता-पिता भी अपने बच्चों की सीखने की शैली को करीब से देखते हैं

पालकों ने की शिक्षकों से चर्चा : प्रधान पाठक बोले- माता-पिता भी अपने बच्चों की सीखने की शैली को करीब से देखते हैं
X

शिक्षक - पालक मेगा बैठक 

बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा बासीन में गुरूवार को शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा बासीन में गुरूवार को शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिससे माता-पिता और शिक्षक एक साथ बैठकर छात्र की शैक्षणिक प्रगति व्यवहार और स्कूल में उसके प्रदर्शन के बारे में चर्चा की गई।

प्रधान पाठक गोपी चरण साहू ने उपस्थित पालकों से चर्चा कर कहा कि, शिक्षक पालक बैठक का मुख्य उद्देश्य माता -पिता और शिक्षक के बीच सबंध स्थापित करना है। ताकि बच्चे के विकास में सहयोग कर सके। इस दौरान माता -पिता अपने बच्चे के स्कूल में प्रदर्शन उसकी कमजोरियों और सामाजिक और भावनात्मक विकास के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।


शिक्षा गुणवता पर किया चर्चा
शिक्षक भी माता-पिता को बच्चों की सीखने की शैली उसकी समस्याओं और स्कूल में उसकी भागीदारी के बारे में जानकारी देते है। शुक्रवार को कक्षा पांचवी के बच्चों ने अपने माता-पिता के समक्ष अंग्रेजी के पाठ एक को पढ कर सुनाया। पालकों द्वारा उनका तालियों से उत्साह बढाया। इस बैठक में पढ़ने का कोना घर का वातावरण छात्र दिनचर्या बच्चों ने आज क्या सीखा बस्ता रहित शनिवार आय जाति प्रमाण पत्र, न्योता भोजन, यूडाइस अपार आईडी मुख्य मंत्री शिक्षा गुणवता जैसे विषयों पर चर्चा किया गया।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर शाला परिवार से शिक्षिका सीमा रानी देवांगन, तीरीथ बाई, जमुना ठाकुर, पुन्नी लाल गोंड, शाला समिति के सक्रिय सदस्य विनोद निषाद, राजकुमार, लीला बाई, किरण, मीना, सावित्री कलेसिया, यशोदा, सेवक ठाकुर, द्वारका यादव सहित भारी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story