साहब मेरी जमीन दबंगों ने कब्जा ली: बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर से लगाई गुहार, साहब ने तत्काल तहसीलदार को घुमाया फोन

Chhattisgarh News, Old women in collectorate office
X

कलेक्टर से गुहार लगाती हुई बुजुर्ग महिला

बेमेतरा जिले में बुजुर्ग महिला जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। कलेक्टर ने तुरंत तहसीलदार को निर्देश दिए।

सूरज सिन्हा - बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जिला कलेक्टर कार्यालय में भावुक दृश्य देखने को मिला जब एक बुजुर्ग महिला अपनी पीड़ा लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा से मिलने पहुंची। जैसे ही महिला ने अपनी बात रखी और आवेदन सौंपा, वह रोने लगी। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि, गांव के दबंग द्वारा उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है।

महिला की बात सुनकर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने तत्काल गंभीरता दिखाई और बेरला तहसीलदार को फोन कर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, यदि 15 दिन के भीतर बुजुर्ग महिला की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो तहसीलदार अपने पद पर रहने योग्य नहीं होंगे। बुजुर्ग महिला बेमेतरा जिले के बेरला तहसील अंतर्गत बहेरा गांव की निवासी है। कलेक्टर की त्वरित कार्रवाई और दृढ़ रुख से कार्यालय में मौजूद अन्य लोगों ने भी प्रशासन की संवेदनशीलता और सक्रियता की सराहना की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story