हत्या का आरोपी गिरफ्तार: घर के सामने अपशब्द कहने से मना करने पर युवक को उतारा मौत के घाट

X
गिरफ्तार आरोपी
By - Yaminee Pande |26 May 2025 11:51 AM
बेमेतरा जिले में पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पिछले दिनों उसने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
सूरज सिन्हा-बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पुलिस हत्या के फरार आरोपी सुनील कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों आरोपी ने युवक देवराज वर्मा की हत्या कर दी थी। घर के सामने अपशब्द कहने से मना करने पर आरोपी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था।

दरअसल, यह पूरा मामला संबलपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ गांव का है। सुबह जैसे ही गांववालों और परिजनों की नजर गली में पड़ी, वहां खून से लथपथ देवराज की लाश देख हर कोई दहल उठा। हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैली और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। आरोपी मौके से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।
