स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानपाठक की सराहनीय पहल: पहली से कक्षा 8वीं तक के 160 बच्चों को बांटा टाई-बेल्ट

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानपाठक की सराहनीय पहल : पहली से 8वीं तक के 160 बच्चों को बांटा टाई-बेल्ट
X

प्रधानपाठक ने छात्रों को फ्री में बांटे टाई-बेल्ट 

बेमेतरा जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला श्यामपुर कांपा में 160 बच्चों को टाई- बेल्ट बांटा गया है।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला श्यामपुर कांपा में 160 बच्चों को टाई- बेल्ट बांटा गया है। प्रधान पाठक चोवा राम साहू के द्वारा अपने स्वयं के व्यय से कक्षा - 1 पहली से कक्षा 8 वी तक कुल 160 बच्चों को टाई और बेल्ट का वितरण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर बच्चों में एकरुपता की सोच लेकर शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के सभी 160 बच्चों को स्वयं के व्यय से टाई, बेल्ट बांटे गया।


ये लोग रहे मौजूद
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू के द्वारा राष्ट्रगान का छाया चित्र का बोर्ड प्राथमिक शाला श्यामपुर कांपा को सादर सप्रेम भेंट किया गया। सभी बच्चे टाई और बेल्ट पाकर बहुत ही उत्साहित लगे। साथ ही सभी पालक प्रधान पाठक चोवाराम साहू की जन सेवा भावना की प्रशंसा की और इसे अन्य लोगों की जनसेवा भावना को जगाने वाला बताया है। इस अवसर पर प्राथमिक, माध्यमिक शाला के सभी बच्चे औरं शिक्षक गण उपस्थित थे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story