भव्य कार्यक्रम का आयोजन: बैजी स्कूल में हुआ वृहद स्तर पर शाला प्रवेश उत्सव, सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान

शाला प्रवेश उत्सव भव्य कार्यक्रम
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला बैजी में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। जिसमें शाला प्रवेश उत्सव, सेवानिवृत्ति शिक्षकों का विदाई सम्मान समारोह, नव नियुक्त प्रधान पाठक, युक्तियुक्तकरण से आए हुए सहायक शिक्षकों का सम्मान समारोह, शाला परिसर में वृक्षारोपण, नव पदस्थ प्रधान पाठक ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे द्वारा नेवता भोज का आयोजन, एवं शाला में मेंगा पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों के द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और सभी अतिथियों को शाल श्रीफल अभिनंदन पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य व सभी जनप्रतिनिधि के द्वारा फूलमाला से स्वागत करते हुए बच्चों को मिठाई खिलाया गया। टीका लगाकर पाठ्य पुस्तक व गणेश का वितरण कर नव प्रवेशी बच्चों का भव्य स्वागत किया गया।
इन शिक्षकों ने अपने 42 साल के अनुभव को साझा किया
सेवानिवृत प्रधान पाठक जगमोहन सिंह वर्मा ने अपने 42 साल की अनुभव को अपने उद्बोधन भाषण में विस्तार से बताया उनके अच्छे विचारों को सुनकर सभी दर्शकों की मन में एक बहुत ही सुंदर विचार जागृत हुआ। उनके अनुशासन व विचारों से अपने जीवन को किस तरह सफल बनाना चाहिए यह सीख मिला हैं। इसी तरह सेवानिवृत्ति व्याख्याता हेमंत कुमार बंछोर ने भी अपने 42 साल की कार्यकाल की अनुभव को बड़ा ही रोचक व विस्तार से बताया। इसके पश्चात बहल सिंह वर्मा, जगमोहन सिंह वर्मा और हेमंत कुमार बंछोर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके मानवीय गुना का बखान किया जो अति सराहनीय थी। आदरणीय बहल सिंह वर्मा ने यह भी कहा कि जो ज्ञान सरकारी स्कूल में मिलती है, वह ज्ञान कहीं और नहीं मिल सकती क्योंकि सरकारी स्कूल के शिक्षक फूल एजुकेटेड होते हैं। परीक्षा पास करके चयन होने पर ही उनकी नियुक्त की जाती है और साथ ही साथ उनके पास बीएड, D. Ed की भी डिग्री होती है। अर्थात सरकारी स्कूलों की टीचरों को जो पढ़ने का अनुभव होता है। वह अनुभव प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों में नहीं होता प्राइवेट संस्थानों के द्वारा केवल अपने व्यवसाय करने के उद्देश्य से प्राइवेट स्कूल संचालित किया जाता है। उन्होंने कहा कि, इसलिए ग्रामीणों से मेरा अनुरोध है अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शासकीय स्कूल में ही दाखिला कराए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया कार्यक्रमों का सराहना
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि, सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक जगमोहन वर्मा एवं सेवानिवृत्ति व्याख्याता हेमंत कुमार बंछोर को सम्मान कर उनकी दीर्घायु उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही साथ डीईओ बंजारे ने 'प्रवेश उत्सव क्यों मनाया जाता है' विस्तार से बताया और न्योता भोज के संबंध में भी अपना विचार प्रगट किया। सभी कार्यक्रमों का सराहना भी किया।
प्रधान पाठक ने किया जीवन को संगीत के रूप में प्रस्तुत
इसके पश्चात डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे ने भी अपने विचारों में जगमोहन सिंह वर्मा सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक, हेमंत कुमार बंछोर व्याख्याता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बहल सिंह वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी महोदय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नव पदस्थ प्रधान पाठक ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे के संबंध में काव्य पंक्तियों के माध्यम से उद्बोधित करते हुए अपने विचारों को प्रकट किया। बच्चों को स्कूल आने के लिए व अपने जीवन को गाना के रूप में सुमधुर आवाज में प्रस्तुत किया।

आम, नींबू, कटहल, बदाम आदि का किया गया वृक्षारोपण
इसके पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे ने भी अपने उद्बोधन में सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।सभी बच्चे, सभी पालक गण, व आमंत्रित अतिथि, तथा समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ने न्यौता भोज ग्रहण किया न्यौता भोज में चावल दाल,आलू छोले मसाला , भिंडी शब्जी, रायता, सलाद, आचार पापड़ आदि का वितरण किया गया। जिसकी सभी ने काफी सराहना की और सभी आमंत्रित अतिथि को नाश्ता में मिश्चर मिठाई की वितरण किया गया। अतिथियों के द्वारा शाला परिसर में आम, नींबू, कटहल, बदाम आदि का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग रहा। अंत में प्रधान पाठक ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का मंच संचालन ख़ेम सिंह बारले ने किया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
जिसमें गांव के जनप्रतिनिधि गण बहल सिंह वर्मा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बेमेतरा, ग्राम पंचायत बैजी के सरपंच सुशीला देवी, सेवक वर्मा सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच उपसरपंच सभी पंच गण जन भागीदारी शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गीतेश्वर वर्मा और सभी सदस्य ग्राम बैजी के पटेल विजय वर्मा, ग्राम कोटवार आरती दास और समस्त वरिष्ठ जन एवं ग्रामीण जन माता व बहनों शासकीय प्राथमिक शाला बैजी के प्रधान पाठक ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे, सहायक शिक्षक शत्रुघ्न कुमार साहू, उनीशा सिंहा, भारती वर्मा जी, कांती मस्तके, सफाई कर्मचारी हरिश्चंद्र यादव, प्राथमिक शाला बैजी के रसोइया राधा वर्मा,मंजू यादव आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता प्रतिमा बघेल, मिथिला वर्मा सहायिका किरण यादव, आंगनबाड़ी बच्चे, प्राइमरी, मिडिल हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगमोहन सिंह वर्मा सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बैजी, हेमंत कुमार बंछोर जी सेवानिवृत्ति व्याख्याता हाई स्कूल लोलेसरा, जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा डॉ कमल कपूर बंजारे जी, डाईट प्राचार्य जे के घृतलहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे, लोलेसरा हाई स्कूल के प्राचार्य, बहेरा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, लोलेसरा मिडिल स्कूल के हेड मास्टर रमेश तिवारी, मिडिल स्कूल बहेरा के हेड मास्टर, मिडिल स्कूल केवाछी के हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला बहेरा, गांगपुर, लोलेसरा, बैजी, केवाछी, भिनपुरी के प्रधान पाठक व शिक्षक शिक्षिकाएं एवं संकुल समन्वयक शत्रुघन कुमार साहू, इमरान अब्दुल खान, चैतराम सेन संकुल बैजलपुर के गरिमा में उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
