युक्तियुक्तकरण से पहले मिली सौगात: 79 सहायक शिक्षक विज्ञान को 3 साल बाद किए गए नियमित

79 सहायक शिक्षक विज्ञान को 3 साल बाद किए गए नियमित
बेमेतरा। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडों में कार्यरत सहायक शिक्षक विज्ञान और सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला (ई संवर्ग) को 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि के उपरांत नियमित किया गया है। जिले में कुल 79 सहायक शिक्षक विज्ञान को इस नियमितीकरण का लाभ मिला है।
परिवीक्षा अवधि के बाद नियमित किए गए शिक्षक
बेमेतरा जिले के चारों विकासखंडों में पिछले तीन वर्षों से कार्यरत इन सहायक शिक्षकों की 3 वर्ष की परिवीक्षावधि अब समाप्त हो गई है, और अब उन्हें स्थायी नियुक्ति मिल गई है।
बेरला विकासखंड में 12 शिक्षक
साजा विकासखंड में 13 शिक्षक
बेमेतरा विकासखंड में 24 शिक्षक
नवागढ़ विकासखंड में 30 शिक्षक
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने आदेश जारी कर इन शिक्षकों को स्थायी रूप से नियुक्त किया है।
नियमित होने वाले शिक्षकों के नाम
नियमित किए गए सहायक शिक्षक विज्ञान/ प्रयोगशाला में शामिल शिक्षकों के नाम में पोषण कुमार, भुनेश्वरी चंद्राकर, चंद्रकांत, हेमशंकर यादव, ओंकार प्रसाद, नंदकिशोर वर्मा, नीता साहू, ममता वर्मा, संगीता वर्मा, खेमेश्वरी देवांगन, मनीषा राजवाड़े, विजय कुमार निषाद, और अन्य नाम शामिल हैं।
शिक्षा के स्तर में सुधार की संभावना
इस कदम से बेमेतरा जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार की संभावना जताई जा रही है। नियमित किए गए शिक्षकों को अब स्थिरता और समर्पण के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे बच्चों की शिक्षा में और अधिक प्रभावी तरीके से योगदान दे सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने कहा, यह निर्णय शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नियमित शिक्षकों के पास अब एक स्थायी भूमिका होगी, जिससे वे अपनी पूरी क्षमता के साथ बच्चों की शिक्षा में सुधार कर सकेंगे।
शिक्षकों को मिली स्थिरता
यह कदम शिक्षा क्षेत्र में एक स्थिरता लाएगा, जिससे शिक्षकों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही शिक्षा के विकास में भी नया दृष्टिकोण देखने को मिलेगा।
