100 में से 100 छात्र परीक्षा में शामिल: डीएलएड परीक्षा में अनुशासन और पारदर्शिता की मिसाल बनी डाइट बेमेतरा, मंडल सदस्यों ने की सराहना

डाइट बेमेतरा में डीएलएड वार्षिक परीक्षाएं शत-प्रतिशत उपस्थिति और अनुशासित वातावरण में संपन्न हो रही हैं
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), बेमेतरा में डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं की शुरुआत 2 जून 2025 से हुई है और यह एक दिन के अंतराल पर आयोजित की जा रही हैं।
100% उपस्थिति और अनुशासित परीक्षा संचालन
मंगलवार 10 जून को डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 100 में से 100 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जो संस्थान की अनुशासित व्यवस्था और छात्राध्यापकों की जागरूकता को दर्शाता है। प्रातः 9:00 बजे से 12:15 बजे तक संचालित हो रही इन परीक्षाओं में किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि नहीं पाई गई।
मंडल सदस्यों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की प्रशंसा
अब तक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के पांच सदस्य डाइट बेमेतरा में परीक्षा निरीक्षण हेतु पहुँच चुके हैं-
3 जून- चंद्रकांत तिवारी और प्रकाश यादव
5 जून- ऋषि कश्यप
6 जून- जितेंद्र कुमार सिंह
10 जून- डॉ. प्रफुल्ल कुमार शर्मा
सभी सदस्यों ने परीक्षा संचालन, अनुशासन, व्यवस्थाएं और पारदर्शिता की जमकर सराहना की। उन्होंने डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे.के. घृतलहरे और केंद्राध्यक्ष कविता बाचपेयी के नेतृत्व की भी विशेष प्रशंसा की।
संगठित व्यवस्थाएं और सख्त दिशा-निर्देश परीक्षा केंद्र में
मोबाइल, कैलकुलेटर और डिजिटल डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित हैं।
प्रवेश पत्र अनिवार्य है, बिना उसके किसी को प्रवेश नहीं दिया जाता।
सभी परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश होता है।
दो हॉलों में परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
बड़े हॉल में 60 परीक्षार्थियों के लिए 4 पर्यवेक्षक
छोटे हॉल में 40 परीक्षार्थियों के लिए 3 पर्यवेक्षक
समर्पित परीक्षा टीम और सहायक स्टाफ की अहम भूमिका
सहायक केंद्राध्यक्ष- अनिल कुमार सोनी
परीक्षा समन्वयक- डॉ. बसुबंधु दीवान
कार्यालय सहायक- कमलेश कुमार शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा
परीक्षा सहयोगी- उषा किरण पाण्डेय, जी.एल. खुटियारे, थलज कुमार साहू, राजकुमार वर्मा, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, अमिंदर भारतीय, नागेंद्र शर्मा, सरस्वती साहू, पूनम पांडेय
प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं
प्राचार्य जे.के. घृतलहरे ने सभी छात्राध्यापकों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, परीक्षा एक आत्ममूल्यांकन की प्रक्रिया है और सभी छात्राध्यापकों को इस अवसर का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। डाइट बेमेतरा में चल रही डीएलएड की वार्षिक परीक्षाएं पूरे अनुशासन, पारदर्शिता और उत्कृष्ट प्रशासनिक व्यवस्था के साथ संचालित हो रही हैं। मंडल सदस्यों द्वारा संस्थान के कार्यों की सराहना, संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुशासन का प्रमाण है।