'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' पर वाद-विवाद प्रतियोगिता: गोढ़ी कला हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने जीता प्रथम पुरस्कार

हायर सेकेंडरी स्कूल को मिला प्रथम पुरस्कार
X

हायर सेकेंडरी स्कूल को मिला प्रथम पुरस्कार

बेमेतरा जिले के नवागढ़ में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर विकासखण्ड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। गोढ़ीकला स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 28 अगस्त को विकासखण्ड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शास.बा.उ.मा.वि. नवागढ़ में आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के आदेशानुसार विषय 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल नौ हाई एवं हायर सेकण्डरी विद्यालय शामिल हुए। जिसमें शासकीय हाई स्कूल नांदल, हायर सेकण्डरी कटई, खेड़ा, प्रतापपुर, गोढ़ीकला, बालक नवागढ़, सेजेस मारो, सेजेस अंग्रेजी माध्यम नवागढ़, झाल है।

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान इन स्कूलों को हुआ प्राप्त
प्रतियोगिता का आयोजन प्राधिकरण के द्वारा दिए गए निर्धारित मापदंड एवं नियमों के अनुसार किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हायर सेकण्डरी स्कूल गोढ़ीकला को 2500 रुपये, द्वितीय स्थान हायर सेकण्डरी स्कूल खेड़ा को 2000 रूपये, तृतीय स्थान हायर सेकण्डरी स्कूल प्रतापपुर को 1500 रुपये दिया गया। साथ ही सेजेस नवागढ़, हायर सेकण्डरी बालक नवागढ़ और हायर सेकण्डरी स्कूल कटई को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को 1000 रुपये दिया गया।


ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जीपी बनर्जी प्राचार्य शास.बा.उ.मा.वि. नवागढ़, हितेन्द्र बंजारे सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ एवं जगजीवन राम साहू विकासखण्ड स्रोत समन्वयक नवागढ़, व्याख्याता सिलोचन साहू, प्रभारी प्राचार्य आर.डी. गहिरे, सरेश बंजारे प्रधान पाठक मा.शा. तोरा, सुरेश साहू निर्णायकगण दीपचंद देवांगन, कमलेश साहू, पूर्णानंद तिवारी, सरोज कुमार कुर्रे, जितेन्द्र चौहान, जितेन्द्र राजपुत एवं कुमार वर्मा एवं संबंधित विद्यालय के प्रभारी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

स्कूल में मना लोकपर्व पोरा, खेल-खेल में बच्चे परंपराओं से हुए परिचित
वहीं बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला चोरभट्टी में लोकपर्व पोरा के अवसर पर बैल दौड़ और मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने बढ़- चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों के मटकी फोड़ने के अंदाज ने खेल को और भी मनोरंजक बना दिया। वहीं बच्चों के साथ शिक्षक भी खेल खेलते हुए नजर आए।

पोला पर्व पर बैल दौड़ और मटका फोड़ प्रतियोगिता
दरअसल, शासकीय प्राथमिक शाला चोरभट्टी विकासखंड साजा में पोला पर्व पर बैल दौड़ और मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान नन्हें बच्चे ने आंखों में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ते हुए नजर आए। आयोजन से बच्चों में उत्साह के भाव का संचार देखने को मिला। साथ ही लोकपर्व पोरा से परिचित भी हुए।

वंशिका ने हासिल किया प्रथम स्थान
प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी की वंशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं यशश्वी द्वितीय और सतीश तृतीय स्थान प्राप्त किया। शानदार कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक देवाराम साहू की सक्रिय सहभागिता रही। साथ ही शाला के शिक्षक आशुतोष चौबे और भुनेश्वरी वर्मा का सहयोग भी रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story