भ्रष्टाचार की काली परछाईं: सुशासन तिहार में वसूली की शिकायत पर सख्त कार्रवाई, व्याख्याता पद से हटाए गए

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा
सूरज सिन्हा - बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सुशासन तिहार जैसे जनहितकारी आयोजन की गरिमा धूमिल हो गई जब इसमें व्यवस्था के नाम पर शिक्षकों से अवैध वसूली की शिकायत सामने आई। बताया जा रहा है कि, समाधान शिविर के नाम पर शिक्षकों से 2-2 हजार रुपए की मांग की गई।

कलेक्टर की सख्त कार्रवाई
इस अनियमितता को लेकर शिक्षकों ने जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा से मौखिक शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए मिशन समन्वयक पद पर कार्यरत शिक्षक को पद से हटा दिया। आरोपी शिक्षक नरेंद्र वर्मा को उनके मूल पद शासकीय उच्च माध्यमिक शाला बैजलपुर में पदस्थ कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन की भ्रष्टाचार और अनियमितता के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है।
