शिवनाथ नदी में समाई कार: रायपुर से जबलपुर अपने घर जा रहे बैंक कर्मी की मौत

Car damaged in accident
X

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार

बेमेतरा जिले में तेज रफ़्तार कार सवार युवक शिवनाथ नदी में गिर गया। हादसे में युवक की मौत हो गई।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ़्तार कार शिवनाथ नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाया। तब पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिमगा के पुराने पुल पर हुआ है। भारी मशक्कत के बाद कार को बाहर लाया गया। कार को बाहर निकालते समय एक व्यक्ति का हाथ भी दिखाई पड़ रहा था।

बैंक आफ इंडिया में पदस्थ था मृतक
हादसे के बाद कार को नदी से बाहर निकाला गया। तब उस कार में एक व्यक्ति का शव भी बरामद हुआ। मृतक की पहचान जबलपुर निवासी अमित कोल के रूप में हुई है। मृतक बेमेतरा जिले में बैंक आफ इंडिया में पदस्थ था। मृतक अमित कोल रायपुर से जबलपुर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान मृतक कार समेत शिवनाथ नदी में जा गिरा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story